ETV Bharat / state

रोहतास: पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, बाइक चोर गिरोह के 4 सदस्यों को किया गिरफ्तार

author img

By

Published : Dec 3, 2019, 11:25 PM IST

बाइक चोरी की घटनाओं से शहरवासी काफी दिनों से परेशान थे. शहर में बाइक चोरी की घटना आम बात हो गई थी. वहीं, पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए सासाराम के कचहरी पेट्रोल पंप से बाइक चोर गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है.

रोहतास
पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

रोहतास: जिला मुख्यालय के सासाराम में नगर थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. मंगलवार को पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है. सासाराम एएसपी ह्रदय कांत ने प्रेसवार्ता कर मामले की जानकारी दी.

बाइक चोर गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार
बता दें कि बाइक चोरी की घटनाओं से शहरवासी काफी दिनों से परेशान थे. शहर में बाइक चोरी की घटना आम बात हो गई थी. ऐसे में लगातार पुलिस के कार्यशैली पर भी सवाल उठ रहे थे. वहीं, पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए सासाराम के कचहरी पेट्रोल पंप से बाइक चोर गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है.

बाइक चोर गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार

'गिरोह के खिलाफ जारी रहेगा अभियान'
मामले में सासाराम एएसपी ह्रदय कांत ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पहुचीं पुलिस को देखते ही गिरोह के सदस्य भागने लगे. जिसके बाद मौके से पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. बहरहाल, पुलिस का मानना है कि बाइक चोर गिरोह के पकड़े जाने के बाद शहर में शांति का माहौल कायम होगा. साथ ही एएसपी ने बताया कि आगे भी बाइक चोर गिरोह के खिलाफ अभियान जारी रहेगा.

Intro:रोहतास। जिला मुख्यालय के सासाराम में नगर थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। जहां बाइक चोर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है।Body:गौरतलब है कि बाइक चोरी के आतंक से शहर वाले काफी दिनों से परेशान थे। आए दिन शहर में बाइक चोरी होने की घटना आम बात हो गई थी। लिहाज़ा बाइक चोरी करने वाले गिरोह को पकड़ना पुलिस के लिए किसी चैलेंज से कम नहीं था। ऐसे में लगातार पुलिस के कार्यशैली पर भी सवाल उठ रहे थे। वहीं पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर सासाराम के कचहरी पेट्रोल पंप के पास पहुंची। जहां पहले से ही बाइक बाइक चोर गिरोह के चार सदस्यों को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

वहीं इस मामले को लेकर सासाराम एएसपी ह्रदय कांत ने बताया कि पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर पहुचीं थी। लिहाज़ा पुलिस को देखते ही गिरोह के सदस्य भागने लगे। जिसके बाद पुलिस ने मौके से ही बाइक चोर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद जेल भेज दिया। Conclusion:बहरहाल बाइक चोर गिरोह के पकड़े जाने के बाद शहर में शांति का माहौल कायम होगा। वहीं एएसपी ने बताया कि लगातार बाइक चोर गिरोह के खिलाफ अभियान चलाकर ऐसे चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

बाइट। सासाराम एएसपी हृदय कांत
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.