ETV Bharat / state

Tutla Bhavani Waterfall: मूसलाधार बारिश के कारण वाटरफॉल ने लिया रौद्र रूप, देखें VIDEO

author img

By

Published : Jul 5, 2023, 10:43 AM IST

रोहतास के प्रसिद्ध तुतला भवानी वाटरफॉल का विकराल रूप देखने को मिला है. इस दृश्य को वहां मौजूद लोगों ने मोबाइल के कैमरे में केद कर लिया. हालांकि झरना का फ्लो बढ़ने के कारण प्रशासन ने एहतियातन तुतला भवानी देवी स्थान में दर्शन करने से श्रद्धालुओं को रोक दिया.

तुतला भवानी वॉटरफॉल का विकराल रूप
तुतला भवानी वॉटरफॉल का विकराल रूप

तुतला भवानी वॉटरफॉल का विकराल रूप

सासाराम: बिहार के रोहतास में मूसलाधार बारिश के कारण पहाड़ी नदियां उफान पर हैं. ऐसे में नदियों और झरने का विकराल रूप देखने को मिल रहा है. तिलौथू के तुतला भवानी स्थित वाटरफॉल का भी रौद्र रूप देखने को मिला. मंगलवार को कैमूर पहाड़ी पर मूसलाधार बारिश के कारण अचानक झरना का फ्लो काफी बढ़ गया. जिस कारण तुतला-भवानी देवी स्थान मे दर्शन करने के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं को एहतियात के तौर पर वाटरफॉल के कुंड में भी लोगों को स्नान करने से रोक दिया गया है, ताकि किसी तरह का हादसा ना हो.

ये भी पढ़ें: Rohtas News: वज्रपात से दो महिला सहित छह लोगों की मौत, मंगलवार की देर शाम मूसलाधार बारिश

वाटरफॉल का वीडियो वायरल: हालांकि तुतला भवानी धाम पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने जब वाटरफॉल का विकराल रूप देखा तो इस दृश्य को अपने मोबाइल फोन और कैमरे में कैद करने लगे और देखते ही देखते तेजी से वाटरफॉल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा.

तुतला भवानी वॉटरफॉल का विकराल रूप: रोहतास जिले के तिलौथू के पास तुतला भवानी वॉटरफॉल है. जहां बरसात में 4 महीने तक जलप्रपात से झरना गिरता है. जिसका मनोरम दृश्य उभर कर सामने आता है लेकिन मंगलवार को अचानक जब वाटरफॉल का रूद्र रूप देखने को मिला, तो आसपास के लोग भाग खड़े हुए.

रोहतास में वज्रपात से कई लोगों की मौत: रोहतास जिले में वज्रपात से अब तक छह लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं. मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि बारिश के दौरान बाहर ना निकलें. पेड़ या बिजली के खंभे के पास ना खड़े हों. बारिश शुरू होने पर खेतों में काम करना बंद कर दें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.