ETV Bharat / state

सरदार पटेल प्रधानमंत्री होते तो पाकिस्तान भारत में होता, कश्मीर की समस्या भी नहीं होती: प्रेम कुमार

author img

By

Published : Nov 18, 2019, 10:04 AM IST

डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल प्रधानमंत्री बने होते, तो आज पाकिस्तान हमारे साथ होता. जिसका खामियाजा देश आज तक भुगता रहा.

रोहतास

रोहतास: जिले में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई गई. इस कार्यक्रम में कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार पहुंचे थे. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल अगर देश के पीएम बने होते तो आज देश की तस्वीर कुछ और होती.

डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि आजादी के बाद देश के लोग चाहते थे कि सरदार वल्लभ भाई पटेल देश के प्रधानमंत्री बने. कांग्रेस में उनके पक्ष में बहुमत भी थी. लेकिन कांग्रेस उन्हें प्रधानमंत्री न बना कर बहुत बड़ी भूल की. वे प्रधानमंत्री बने होते, तो आज पाकिस्तान हमारे साथ होता. जिसका खामियाजा आज तक देश भुगत रहा है.

कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार का बयान

ये भी पढ़ें: जस्टिस एसएस बोबडे ने 47वें CJI के तौर पर शपथ ली

'कांग्रेस की भूल थी'
कृषि मंत्री ने कहा कि कश्मीर में अनुच्छेद 370 नहीं लागू किया गया होता. कश्मीर में अशांति के वजह से ही इन 70 सालों में हजारों जवान शहीद हुए हैं. पाकिस्तान आतंकवादियों का अड्डा बना गया है. अनुच्छेद 370 एक नासूर बन गया था. कांग्रेस की यह सबसे बड़ी भूल थी. सरदार वल्लभ भाई पटेल प्रधानमंत्री होते, तो देश 70 सालों से संकट के दौर से नहीं गुजर रहा होता.

Intro:Desk Bihar
From:- Ravi Kumar / Sasaram
Slug bh_roh_02_prem_kumar_bh10023


भाजपा के वरिष्ठ नेता और प्रदेश के कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने रोहतास के दावथ में सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती कार्यक्रम में कहा कि आजादी के समय पूरा देश चाहता था कि सरदार वल्लभभाई पटेल प्रधानमंत्री हो। लेकिन कांग्रेस में बहुमत रहते हुए भी सरदार पटेल को प्रधानमंत्री नहीं बनाया जाना कांग्रेस की बहुत बड़ी भूल साबित हुई। जिसका खामियाजा आज भी देश भुगत रहा है।
।Body:दरसल पटेल जयन्ती के मौके पर शिरकत करने पहुंचे मंत्री ने मीडिया से बातचीत में कहा कि अगर सरदार पटेल प्रधानमंत्री हो गए होते, तो पाकिस्तान भारत में होता तथा कश्मीर की समस्या भी नहीं होती।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने आजादी के बाद जो गलतियां की। उसे वर्तमान में पीएम नरेंद्र मोदी सुधार रहे हैं।उन्होंने धारा 370 तथा 35A का जिक्र करते हुए कहा कि सरदार पटेल को अगर पूर्ण स्वायत्तता दी जाती, तो कश्मीर की समस्या होती ही नहीं।
दावथ के क्वाथ बाजार में आयोजित इस जयंती समारोह में पूर्व मंत्री भगवान सिंह कुशवाहा के अलावे भाजपा के प्रदेश महामंत्री राजेंद्र सिंह भी उपस्थित हुए।
बाइट:-डॉ. प्रेम कुमार (कृषि मंत्री) बिहार सरकारConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.