ETV Bharat / state

Sharadiya Navratri 2023 : रोहतास में 10 हजार लोगों पर निरोधात्मक कार्रवाई, DM-SP बोले- 'जिले में व्यवस्था चाक-चौबंद'

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 19, 2023, 7:51 PM IST

बिहार के रोहतास में दुर्गा पूजा को लेकर डीएम व एसपी ने गुरुवार को पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक के बाद संयुक्त रूप से प्रेस ब्रीफिंग की. इस दौरान अधिकारियों ने बताया कि दुर्गा पूजा व रावण दहन कार्यक्रम को लेकर कई लेयर में सुरक्षा का इंतजाम किया गया है. साथ ही अभी तक जिले भर में करीब 10 हजार लोगों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई हुई है. पढ़ें पूरी खबर..

रोहतास में डीएम और एसपी ने की बैठक
रोहतास में डीएम और एसपी ने की बैठक

रोहतास में दुर्गा पूजा को लेकर बैठक

रोहतास : रोहतास के महिला महाविद्यालय में गुरुवार को दुर्गा पूजा के मद्देनजर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की संयुक्त बैठक हुई. इसमें जिलाधिकारी नवीन कुमार और पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार भी शामिल हुए. इस मौके पर डीडीसी, एडीएम व सभी थाने के थानाध्यक्ष व विभागीय अधिकारी मौजूद थे. बैठक के बाद रोहतास के जिलाधिकारी नवीन कुमार ने कहा कि दुर्गा पूजा आस्था और विश्वास का पर्व है. इसे धार्मिक माहौल में संपन्न किया जाना चाहिए.

ये भी पढ़ें : पटना: दुर्गा पूजा में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर DM ने की बैठक, गांधी मैदान में खास निगरानी

"जो भी हमारे यहां ऐसे स्थल हैं जहां पूर्व में कोई घटना हुई है. जिस रूट से विसर्जन होना, जहां दुर्गा पूजा का पंडाल है, वहां मजिस्ट्रेट रहेंगे. साथ ही कुछ संवेदनशील रूट में गश्ती दल तैनात रहेगी. सभी संवेदनशील थानों में वरीय अधिकारियों को प्रभार दिया गया है. साथ ही पूजा के दौरान लोगों के लिए सभी नागरिक सुविधाएं बेहतर रखी जाएगी."- नवीन कुमार, डीएम, रोहतास

डीएम ने अपील की है कि गलत लोगों की सूचना पुलिस प्रशासन को तत्काल दें. ताकि उनसे सख्ती से निपटा जा सके. इधर डेहरी के एसडीएम अनिल कुमार सिन्हा व एसडीपीओ विनीता सिन्हा ने बताया कि अनुमंडल क्षेत्र में 2100 लोगों पर निरोधात्मक कार्रवाई हुई है. पंडाल एवं जुलूस का लाइसेंस जरूरी है. डेहरी शहर में 44 और डालमियानगर में 25 पंडाल स्थापित हैं. 24 अक्टूबर को रावण वध होगा. वहीं 25 को मूर्ति विसर्जित की जाएगी.

सभी संवेदनशील जगहों पर तैनात होंगे मजिस्ट्रेट : अधिकारी द्वय ने बताया कि डालमियानगर में रावण वध कार्यक्रम के दौरान प्रवेश द्वार पर ड्रॉप गेट बनेगा. वहां मजिस्ट्रेट भी रहेंगे. चारों तरफ निकासी व्यवस्था, रोशनी व पानी की व्यवस्था रहेगी. डालमियानगर जाने के रास्ते मथुरी पुल एवं रेलवे पैदल पुल पर सतर्कता रहेगी. इस दुर्गा पूजा चाक चौबंद व्यवस्था रहेगी. शांति और सद्भावनापूर्ण माहौल के बीच में पूजा संपन्न कराई जाएगी.

"कई लेयर में सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है. ड्रोन से भी निगरानी रखी जाएगी. सादे लिबास में पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहेंगे. अफवाह पर ध्यान न दें. हम लगातार विभिन्न सोशल साइट्स के माध्यम से अपडेट रहेंगे."- विनीत कुमार, एसपी, रोहतास

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.