ETV Bharat / state

रोहतास में तबीयत बिगड़ने से CRPF के जवान की मौत, छठ पर्व की छुट्टी में आये थे घर

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 23, 2023, 5:04 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

CRPF Jawan Dies In Rohtas: रोहतास में सीआरपीएफ जवान की तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई. वे छठ पर्व की छुट्टी में घर आये थे. बताया जाता है कि बुधवार की रात खाना खाने के बाद सोने के लिए गये. तभी उनकी तबीयत बिगड़ गई और मौत हो गई. घटना नासरीगंज थाना क्षेत्र के अमियावर गांव की है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पढ़ें पूरी खबर.

रोहतास: बिहार के रोहतास से बड़ी खबर आ रही है. जहां छठ की छुट्टी में अपने गांव आए सीआरपीएफ जवान की तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई. सीआरपीएफ जवान की मौत से गांव में मातम का माहौल है. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. घटना नासरीगंज थाना क्षेत्र के अमियावर गांव की है.

रोहतास में सीआरपीएफ जवान की मौत: घटना के संबंध में बताया जाता है कि सीआरपीएफ जवान छठ महापर्व की छुट्टी में अपने गांव अमियावर गांव आये थे. परिवार के साथ उन्होंने छठ पर्व मनाया. बुधवार की रात में खाना खाकर सोने गये लेकिन तभी अचानक तबियत बिगड़ गई और उनकी मौत हो गई. इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मृतक जवान के शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेज दिया. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

तबीयत बिगड़ने से हुई मौत: मृतक सीआरपीएफ जवान की पहचान अमियावर के गंगा दयाल राम के 47 वर्षीय पुत्र सुरेश प्रसाद राम के रूप में की गई. वे झारखंड के जमशेदपुर में तैनात थे. परिजनों ने बताया कि आज (गुरुवार) उन्हें लौटना था, लेकिन बीती रात अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी और उनकी मौत हो गई. इधर पुलिस मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.पुलिस ने बताया कि एक सीआरपीएफ जवान की तबीयत बिगड़ गई थी. जिसे उनकी मौत हो गई.

"छठ की छुट्टी में नासरीगंज के अमियावर आएं थे. खाना खा कर जैसे ही सोने के लिए गये. तभी उनकी तबीयत बिगड़ने लगी और उनकी मौत हो गई." -महंत राम, परिजन

ये भी पढ़ें

छत्तीसगढ़ के सुकमा में रोहतास के मृत CRPF जवान धर्मेंद्र के घर में मातम, गांव में सन्नाटा

रोहतास: शहीद CRPF जवान के परिवार को सरकारी मदद की घोषणा, DM ने दी जानकारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.