ETV Bharat / state

गांधीजी की शहादत दिवस पर CPI ने किया सत्याग्रह आंदोलन, NRC और CAA का किया विरोध

author img

By

Published : Jan 30, 2020, 9:01 PM IST

सीपीआई के जिला संयोजक राम भरत सिंह ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि देश में डिटेंशन कैंप बनाए जा रहे हैं. जिसका हम विरोध करते हैं.

रोहतास
रोहतास

रोहतास: महात्मा गांधी के शहादत दिवस के मौके पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने एनआरसी और सीएए के खिलाफ एकदिवसीय सत्याग्रह किया. ये सत्याग्रह जिला मुख्यालय के कलेक्ट्रेट गेट के सामने किया गया. इस दौरान सत्याग्रह में मौजूद लोगों ने महात्मा गांधी को याद करते हुए उनके हत्यारे गोडसे को देशद्रोही बताया.

रोहतास
सीएए और एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन

वाम दलों के एक दिवसीय सत्याग्रह आंदोलन में केंद्र सारकार का जमकर विरोध किया गया. वहीं, आरोप लगाया गया कि देश को हिंदू राष्ट्र और मनु स्मृति को संविधान बनाया जा रहा है. हम इसका पुरजोर विरोध करते हैं. वहीं, केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए वामदल के नेताओं ने कहा कि केंद्र सरकार सावरकर और मनुस्मृति के नक्शे कदम पर चलना चाहती है. इसीलिए देश में एनआरसी, सीएए और एनपीआर जैसे कानून बना रही है.

पेश है रिपोर्ट

डिटेंशन कैंप का विरोध
सीपीआई के जिला संयोजक राम भरत सिंह ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि देश में डिटेंशन कैंप बनाए जा रहे हैं. जिसका हम विरोध करते हैं. वहीं, जब तक केंद्र सरकार एनआरसी और सीएए को वापस नहीं ले लेती तब तक वो इसी तरह सत्याग्रह चलाते रहेंगे.

Intro:रोहतास। जिला मुख्यालय के कलेक्ट्रेट गेट के सामने महात्मा गांधी के शहादत दिवस के मौके पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने एनआरसी और सीएए के खिलाफ एकदिवसीय सत्याग्रह किया।


Body:गौरतलब है कि सासाराम में महात्मा गांधी के शहादत दिवस के मौके पर वामदलों ने एकदिवसीय सत्याग्रह आंदोलन किया। इस दौरान उन्होंने महात्मा गांधी की शहादत दिवस को याद करते हुए गोडसे को देशद्रोही बताया। वही सावरकर द्वारा देश को हिंदू राष्ट्र बनाने व मनुस्मृति को संविधान बनाने के प्रस्ताव का विरोध करते हुए कहा कि केंद्र की सरकार सावरकर और मनुस्मृति के नक्शे कदम पर चलना चाहती है। इसीलिए देश में एनआरसी सीएए और एनपीआर जैसी कानून बना रही है। इस दौरान सीपीआई के जिला संयोजक ने कहा कि देश में डिटेंशन कैंप बनाए जा रहे हैं। जिसका विरोध हम लोग कर रहे हैं। VO:1 वहीं सीपीआई के जिला संयोजक राम भरत सिंह ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि जब तक केंद्र की सरकार एनआरसी सीएए जैसे कानून को वापस नहीं लेती है तब तक वह इसी तरह सत्याग्रह चलाते रहेंगे। उन्होंने कहा कि 30 जनवरी 1948 को गांधी जी को गोडसे के द्वारा गोली मार दी गई थी और उसी गोडसे के नक्शे कदम पर चलने वाले लोगों को संविधान के मंदिर में बैठाया जा रहा है। ऐसा करने वालों को जनता कभी माफ नहीं करेगी। बाइट।राम भरत से जिला संयोजक सीपीआई रोहतास


Conclusion:बहरहाल पूरे देश में एनआरसी और एनपीआर को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहे है। इसी सिलसिले में वाम दलों के अलावा कई अल्पसंख्यक समुदाय के लोग इस कानून का लगातार विरोध कर रहे हैं। अब देखना यह है कि इतने विरोध के बाद भी सरकार अगला रोक के अख्तियार करती है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.