ETV Bharat / state

रोहतास: धीमे पड़े टीकाकरण अभियान को रफ्तार देने बिक्रमगंज पहुंचे सिविल सर्जन

author img

By

Published : Jan 20, 2021, 10:10 PM IST

रोहतास जिले के बिक्रमगंज कोरोना टीकाकरण लक्ष्य से काफी दूर खड़ा अनुमंडलीय अस्पताल बिक्रमगंज अधिकारियों के लिए चिंता का कारण बनने लगा है. धीमी पड़ी टीकाकरण अभियान में रफ्तार लाने के लिए रोहतास सिविल सर्जन डॉक्टर सुधीर कुमार ने बुधवार को अनुमंडलीय अस्पताल बिक्रमगंज का दौरा किया.

रोहतास
रोहतास

रोहतास: सिविल सर्जन डॉक्टर सुधीर कुमार ने वंचित चिकित्सक और कर्मियों को टीका लगवाने की नसीहत दी. उन्होंने कहा कि टीका से किसी को भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है. अभी तक टीका लेने वाले किसी भी व्यक्ति को कोई हानि नहीं हुई है. टीकाकरण से जुड़े हर एक बिंदुओं का सीएस ने बारीकी से मुआयना करते हुए वंचित कर्मियों को टीका लेने के प्रति उत्साहित किया.

ये भी पढ़ें-वैक्सीनेशन से छूटे स्वास्थ्य कर्मियों को टीकाकरण के लिए मिलेंगे दो अतिरिक्त मौके

सुपरवाइजरों ने बताई अपनी समस्याएं
वहीं, फरवरी 2019 और अप्रैल 2019 से अब तक सभी अभियान में कार्य कर रहे सुपरवाइजरों ने नहीं हुए अपने पराश्रमिक राशि भुगतान की समस्या को उनके समक्ष रखा. जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अकाउंटेंट उज्जवल से फोन पर वार्ता कर अविलंब भुगतान कराने का आदेश दिया.

सुपरवाइजरों ने बताई अपनी समस्याएं
सुपरवाइजरों ने बताई अपनी समस्याएं

ये भी पढ़ें- बिहार में अब तक 2.1 करोड़ कोरोना सैंपलों की जांच, रिकवरी रेट 98.26 फीसदी

अस्पताल कर्मियों ने भी बताई समस्या
अस्पताल परिसर में अवस्थित एएनएम आवास की खराब पड़े सिंटेक्स टंकी की जानकारी पीड़ित कर्मियों द्वारा दी गई. जिस पर खेद प्रकट करते हुए उपाधीक्षक को निर्देश दिया कि इन छोटी-छोटी समस्याओं को अपने स्तर से निष्पादन करें, ताकि हमारे कर्मियों को कठिनाइयां न हो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.