ETV Bharat / state

Chirag Paswan in Rohtas : 'नीतीश के हाथ से निकल चुका है JDU, पार्टी का नामोनिशान हो जाएगा खत्म'

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 1, 2023, 6:52 PM IST

रोहतास में (Kanu Halawi Sangharsh Sena Conference in Sanjhauli ) जमुई के सांसद चिराग पासवान ने जदयू के ऊपर बड़ा हमला किया है. उन्होंने दावा किया कि जदयू के कई नेता उनके संपर्क में हैं. आज की तारीख में जनता दल यूनाइटेड सीएम नीतीश कुमार के हाथ से निकल चुका है. पढ़ें, विस्तार से.

चिराग पासवान, सांसद
चिराग पासवान, सांसद.

चिराग पासवान, सांसद.

रोहतासः बिहार के रोहतास जिले के संझौली में लोजपा(आर) के सांसद चिराग पासवान ने भविष्यवाणी की है कि आने वाले कुछ दिनों में जदयू का नामोनिशान खत्म हो जाएगा. पार्टी के अंदर चल रही कलह इसे डूबा देगी. नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. रविवार 1 अक्टूबर को संझौली में कानू-हलवाई संघर्ष सेना के महासम्मेलन में भाग लेने पहुंचे जमुई के सांसद चिराग पासवान ने नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा.

इसे भी पढ़ेंः Chirag Paswan : 'नीतीश के दाएं हाथ को भी नहीं पता होगा कि उनका बायां हाथ क्या फैसला ले रहा है..'

"सीएम नीतीश कुमार की विश्वसनीयता खत्म हो गई है. देश के किसी भी गठबंधन को अब उनपर भरोसा नहीं रहा. एनडीए तथा महागठबंधन दोनों के लिए वह भरोसे के पात्र नहीं हैं. यही कारण है कि जनता दल यूनाइटेड के नेताओं के बीच भगदड़ मची हुई है और नीतीश कुमार उस भगदड़ को संभालने में असफल हैं."- चिराग पासवान, सांसद

लोकसभा के साथ विधानसभा चुनाव की तैयारीः संझौली में आयोजित कानू-हलवाई संघर्ष सेना के महासम्मेलन को संबोधित करते हुए लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने दावा किया कि बिहार में लोकसभा चुनाव के साथ ही विधानसभा का भी चुनाव होना तय है. ऐसे में यह चुनाव काफी महत्वपूर्ण है. आने वाले समय में इस चुनाव को काफी गंभीरता से लेने की जरूरत है.

पिछड़े राज्यों में बिहार की गिनतीः चिराग पासवान ने कहा कि पिछले 33 साल से बिहार में राजद तथा जदयू के नेता सरकार चला रहे हैं, फिर भी बिहार देश का सबसे पिछड़ा राज्य गिना जाता है. ऐसे में बिहार को विकसित राज्य बनाने के लिए इस सरकार को बदलना बेहद जरूरी है. उन्होंने कार्यकर्ताओं के अलावे सभा में उपस्थित लोगों से सरकार के खिलाफ गोलबंद होने की अपील की. बता दें कि कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भीड़ जुटी थी. कार्यकर्ताओं ने चिराग पासवान को कई उपहार भी भेंट किये.

इसे भी पढ़ेंः Bihar News : 'मेरी लड़ाई चाचा से नहीं नीतीश से है, सीट को लेकर चर्चा गठबंधन के भीतर हो..' पशुपति को चिराग की नसीहत

इसे भी पढ़ेंः Bihar Politics: 'मुख्यमंत्री का चेहरा देखने से लगता है कि वह खुद घबराए हुए हैं'- चिराग का पलटवार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.