ETV Bharat / state

Rohtas News: रोहतास में सिक्कों से तौले गए चिराग पासवान, लालू-नीतीश पर लगाया बिहार की बर्बादी का आरोप

author img

By

Published : Apr 28, 2023, 10:11 PM IST

रोहतास में एलजेपीआर प्रमुख चिराग पासवान को रोहतास में सिक्कों से तौला (Chirag Paswan was weighed with coins in Rohtas) गया. दिनारा में कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. इस दौरान चिराग ने नीतीश कुमार और लालू यादव पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बिहार को नब्बे के दशक से लगातार लालू यादव और नीतीश कुमार चला रहे हैं और इसे बिमारू राज्य बना दिया है. पढे़ं पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

रोहतास में सिक्कों से तौले गए चिराग पासवान

रोहतासः बिहार के रोहतास में दिनारा में एलजेपीआर प्रमुख चिराग पासवान (LJPR chief Chirag Paswan) का भव्य स्वागत किया गया. दिनारा के समहुति गांव में उन्हें कार्यकर्ताओं ने सिक्कों से तौलकर स्वागत किया. दरअसल, समहुति गांव में जमुई के सांसद चिराग पासवान के स्वागत की पहले से तैयारी की गई थी. यहां पहुंचने पर फूलों से सजे तराजू पर एक बगल चिराग पासवान को बैठाया गया. वहीं दूसरी तरफ बोरियों में भरकर सिक्के रखे गए. इस तरह दिनारा में चिराग के बराबर वजन के सिक्कों से तौला गया.

ये भी पढ़ेंः Anand Mohan: 'चुनाव में फायदा लेने के लिए CM नीतीश ने आनंद मोहन और अन्य 26 को किया रिहा'.. चिराग पासवान

बिहार देश का सबसे पिछड़ा राज्य: इस दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जनसभा में सांसद चिराग पासवान ने बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बिहार में नब्बे के दशक के बाद लगातार लालू प्रसाद यादव तथा नीतीश कुमार की सरकार है. यह लोग सिर्फ विकास की लंबी-लंबी बातें करते हैं, लेकिन आज भी बिहार देश के सबसे पिछड़े राज्यों में शामिल है. उन्होंने नीतीश और तेजस्वी पर हमला बोलते हुए कहा कि जिन युवाओं को रोजगार चाहिए, उन युवाओं को यहां लाठी मिल रहे हैं.

"बिहार में नब्बे के दशक के बाद लगातार लालू प्रसाद यादव तथा नीतीश कुमार की सरकार है. यह लोग सिर्फ विकास की लंबी-लंबी बातें करते हैं, लेकिन आज भी बिहार देश के सबसे पिछड़े राज्यों में शामिल है. नीतीश और तेजस्वी पर हमला बोलते हुए कहा कि जिन युवाओं को रोजगार चाहिए, उन युवाओं को यहां लाठी मिल रहे हैं" -चिराग पासवान, एलजेपीआर प्रमुख

बिहार को बना दिया बिमारू राज्यः चिराग ने कहा कि पिछले 30 सालों से अधिक समय तक बिहार में सिर्फ जात-पात और धर्म की राजनीति हुई है, लेकिन उनका मानना है कि वह बिहार तथा बिहारी दोनों को पहले पायदान पर देखना चाहते हैं. चिराग पासवान ने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार को बीमारू राज्य बना दिया है. बिहार में कानून व्यवस्था एकदम से लचर हो गई है. अपराध चरम सीमा पर है और नीतीश कुमार एक राज्य से दूसरे राज्य घूम रहे हैं. बिहार में रोजगार कहीं भी नहीं मिल रहा है. यहां के युवा दूसरी प्रदेशों में काम करने के लिए मजबूर हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.