ETV Bharat / state

Rohtas Crime News: रोहतास में चेन स्नैचर गिरोह का भांडाफोड़, ट्रेन में महिलाओं को बनाते थे निशाना

author img

By

Published : Mar 16, 2023, 9:53 PM IST

Updated : Mar 16, 2023, 10:04 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

ट्रेन में चेन स्नैचिंग करने वाले गिरोह का रेल पुलिस ने पर्दाफाश किया है. तीन आरोपियों को छीने गए चेन और नकदी के साथ गिरफ्तार (Three miscreants arrested for chain snatching) किया गया. सभी अपराधी बंगाल के रहने वाले हैं. सभी बिहार आकर ट्रेनों में महिलाओं को निशाना बना रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर..

रोहतासः बिहार के रोहतास में चैन स्नैचर गिरोह का भांडाफोड़ (Chain snatcher gang exposed in Rohtas) हुआ है. बंगाल से बिहार आकर खासकर ट्रेन में महिलाओं को निशाना बनाने वाले चेन स्नेचर गिरोह के बड़े रैकेट का रेल पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. तीन चैन स्नैचर को गिरफ्तार भी किया है. पुलिस के हत्थे चढ़े गिरोह के सदस्यों के पास से पुलिस ने सोने के चैन, कीमती घड़ी व नकद भी बरामद किया गया है. इस गिरोह का नेटवर्क बिहार के अलावा बंगाल, विशाखापट्टनम तथा झारखंड में भी फैला है.

ये भी पढ़ेंः शान की जिंदगी जीने के बदले पहुंच गया हवालात, महंगी कार और मोबाइल का शौकीन निकला लुटेरा

ट्रेनों में महिलाओं को बनाते हैं निशाना: दअरसल, डीडीयू-गया रेलखंड के डेहरी ऑन सोन रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ की टीम विशेष अभियान के दौरान फुट पेट्रोलिंग कर रही थी. इसी दौरान संदिग्धों पर नजर पड़ी वहीं पुलिस को देखते ही यह लोग भागने का प्रयास करने लगे. तभी रेल पुलिस ने दबोच कर तीनों लोगों को पकड़ लिया और फिर जब तलाशी लेनी शुरू की तो तीनों के पॉकेट से 3 सोने के चेन के साथ नकद रुपये भी बरामद हुए. तीनों पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं.

गिरफ्तार स्नैचर पश्चिम बंगाल के रहने वालेः रेल पुलिस की पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि बीते सोमवार को धनबाद से कोल्हापुर जाने वाली दीक्षाभूमि ट्रेन में तीनों लोगों ने मिलकर भीड़ का फायदा उठाकर महिला यात्रियों के गले से सोने की चेन छीन लिया था. वहीं अन्य ट्रेनों में भी इस तरह की घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. तभी यह रेल पुलिस के हत्थे चढ़ गए. तीन आरोपियों में इस्माइल मंडल उम्र 32 ,रिजाउल सरदार उम्र 44 तथा राजेश लस्कर उम्र 24 शामिल हैं.

रेलवे स्टेशन के आसपास के होटल में बनाते हैं ठिकाना: सूत्रों के मुताबिक डेहरी ऑन सोन का रेलवे स्टेशन के नजदीक बने कई होटल इन दिनों अपराधियों के लिए सेफ जोन बन गए हैं. रेल पुलिस के हत्थे चढ़े यह तीनों शातिर अपने तीन दोस्तों के साथ एक होटल में रुके थे. लेकिन जैसे ही पुलिस के रेड की खबर मिली उसके तीनों साथ ही फरार हो गए और तीन पुलिस के हत्थे चढ़ गए.

"चेन स्नेचिंग गिरोह के 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिसमें इस्माइल मंडल उम्र 32, रिजाउल सरदार उम्र 44 तथा राजेश लस्कर उम्र 24 यह तीनों पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं. इनके पास से आभूषण के साथ साथ नगद भी बरामद किए गए हैं. बाकी गैंग के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है" - रामविलास राम, आरपीएफ पोस्ट प्रभारी

Last Updated :Mar 16, 2023, 10:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.