ETV Bharat / state

रोहतास: नाले से विवाहिता का शव बरामद, नहीं हुई शिनाख्त

author img

By

Published : Nov 7, 2019, 10:01 PM IST

ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं, अज्ञात महिला का शव मिलने से इलाके में दहशत का माहौल है.

नाले से विवाहिता का शव बरामद

रोहतास: जिले के करगहर इलाके के सोनवर्षा नारायणपुर गांव के समीप बधार स्थित नाले से लगभग 30 वर्षीय एक अज्ञात महिला का शव बरामद किया गया है. ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं, अज्ञात महिला का शव मिलने से इलाके में दहशत का माहौल है.

घरेलू विवाद में हत्या की आशंका
बताया जा रहा है कि गुरुवार को बधार के समीप खेतों में काम करने गए लोगों ने एक महिला का शव देखा. ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. वही लोग अंदेशा जता रहे हैं कि महिला की हत्या घरेलू विवाद में की गई है. लोगों ने बताया कि हत्या के बाद साक्ष्य छुपाने के लिए नाले में शव फेंकने के बाद पुआल से ढक दिया गया था.

नाले से विवाहिता का शव बरामद

मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
लोगों ने बताया कि शव की पहचान अब तक नहीं हो सकी है. लोगों के मुताबिक महिला के शरीर पर पीले रंग की साड़ी और आभूषण भी पाया गया. शव के गर्दन के आसपास का हिस्सा क्षत-विक्षत है. वहीं, मामले में पुलिस ने कुछ भी बोलने से इंकार किया है. पुलिस शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामले के छानबीन में जुटी है.

Intro:

Deskbihar
Report - ravi kumar /sasaram
Slug _
bh_roh_03_shaw_braamad_bh10023

रोहतास जिले के करगहर इलाके के सोनवर्षा नरायण पुर गावँ के समीप बधार स्थित नाले से लगभग 30 वर्षीय एक अज्ञात महिला का शव बरामद किया गया है। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया है अज्ञात महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी मच गई


Body:बताया जाता है कि आज जब गांव के लोग बधार के समीप खेतों में घूमने के लिए गए थे तभी उन्होंने एक महिला का शव पड़े हुए देखा ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गयी वही अंदेशा जताया जा रहा है कि महिला की हत्या उसी के कपड़े से गर्दन में फंदा बनाकर की गयी है।
शव को देखने के बाद यह भी कयास लगाया जा रहा है कि उसकी हत्या दूसरे जगह कर शव को यहां नाले में छिपाकर पुआल से ढका गया है। महिला की हत्या घरेलू विवाद में करने के बाद साक्ष्य छुपाने के लिए नाले में डालने के बाद पुआल से ढक दिया गया है। जिन लोगों ने प्रारंभिक दौर में शव को देखा है, उनके मुताबिक महिला के शरीर पर पीले रंग की साड़ी और आभूषण भी था। इस परिस्थिति में समझा जा रहा है कि महिला के शव को ठिकाना लगाने के यहां छिपाया गया है । फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है
बाईट - ग्रामीण Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.