ETV Bharat / state

रोहतास : BJP महिला विंग ने किया 'कोरोना वारियर्स' को सम्मानित

author img

By

Published : Sep 7, 2020, 4:25 PM IST

बीजेपी की जिलाध्यक्ष आरती गुप्ता के नेतृत्व में महिला विंग की कार्यकर्ताओं ने महिला थाने की एसएचओ अनंता कुमारी सहित पुलिसकर्मियों को कोरोना योद्धा के रूप में अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया.

rohtas
पुलिस सम्मानित

रोहतास: कोरोना महामारी से पूरा देश लड़ रहा है. ऐसे में इस संकट की घड़ी में कोरोना योद्धा खासकर पुलिसकर्मी, स्वास्थ्य कर्मी और सफाई कर्मी अपनी सेवाएं में लगे हुए है. इसी कड़ी में बीजेपी महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष आरती गुप्ता ने कोरोना संक्रमण के दौरान सेवा दे रहे महिला पुलिसकर्मियों और सफाईकर्मियों को सम्मानित किया.

पुलिसकर्मियों किया सम्मानित

बीजेपी की जिलाध्यक्ष आरती गुप्ता के नेतृत्व में महिला विंग की कार्यकर्ताओं ने महिला थाने की एसएचओ अनंता कुमारी सहित पुलिसकर्मियों को कोरोना योद्धा के रूप में अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया. इस संकट की घड़ी में उनकी उत्कृष्ट सेवा के लिए आभार जताया.

rohtas
कोरोना वॉरियर्स सम्मानित.

कोरोना योद्धाओं की हौसला आफजाई
भाजपा नेत्री ने कहा कि संकट की इस घड़ी में पूरा देश एकजुट है. इस समय में जान की परवाह किए बिना डॉक्टर, पुलिसकर्मी और सफाईकर्मी दिन-रात अपनी सेवा दे रहे हैं. ऐसे लोगों का सम्मान करना और उनका हौसला आफजाई करना हमसभी का कर्तव्य है.उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के दौरान पहले सफाईकर्मी और चिकित्साकर्मी को सम्मानित किया गया.

rohtas
सफाई कर्माी सम्मानित

सम्मान पाकर खुश
वही महिला थाने की एसएचओ अनंता कुमारी ने कहा कि वे लोग घर- परिवार छोड़कर लोगो की सेवा में हमेशा तत्पर रहे हैं. तमाम कठिन परिस्थितियों में भी अपनी ड्यूटी पर डटी रही. उन्होंने कहा कि यह सम्मान पाकर वह लोग अभिभूत है. इस दौरान महिला मोर्चा की कई सदस्य मौजूद रही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.