ETV Bharat / state

बिहार में पंचायत चुनाव से पहले सरकार लेगी अहम फैसला, मुखिया जी की होगी अब बल्ले-बल्ले, जानिए क्यों

author img

By

Published : Jul 19, 2021, 10:15 AM IST

एमएलसी
एमएलसी

रोहतास में हुए जनप्रतिनिधि सम्मान समारोह में रोहतास सह कैमूर के विधान पार्षद संतोष कुमार सिंह भी पहुंचे. उन्होंने कहा कि मुखिया के लिए सरकार अहम फैसला लेने वाली है. पढ़ें रिपोर्ट.

रोहतास: बिहार के रोहतास जिले में जनप्रतिनिधि सम्मान समारोह (Public Representative Honor Ceremony) का आयोजन किया गया. इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि रोहतास सह कैमूर के विधान पार्षद संतोष कुमार सिंह (Santosh Kumar Singh) शिरकत करने पहुंचे. इस मौके पर ईटीवी भारत से बात करते हुए एमएलसी (MLC) ने कहा कि जल्द ही सरकार मुखिया को मिलने वाले भत्ते को बढ़ाकर दस हजार करने वाली है.

यह भी पढ़ें- EVM से चुने जाएंगे जिला परिषद, मुखिया, पंचायत समिति और वार्ड सदस्य, 2 पदों पर बैलेट पेपर से चुनाव

जिले के डेहरी में आयोजित जनप्रतिनिधि सम्मान समारोह में मुखिया, वार्ड पार्षद, बीडीसी, सरपंच सहित काफी संख्या में जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. इस दौरान विधान पार्षद ने सभी जनप्रतिनिधियों को बुके और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया.

'सूबे की नीतीश सरकार ने जनप्रतिनिधियों को सशक्त बनाया है. जो आजादी के 75 साल के बाद भी किसी सरकार ने नहीं किया. गांव में जाने के दौरान अक्सर यह सुनने को मिलता था कि अफसरशाही का बोलबाला है. जनप्रतिनिधियों पर सरकारी अफसर अक्सर दबाव बनाया करते थे. ऐसे में सरकार ने अधिकारियों के अधिकारों में कटौती कर उन पर लगाम लगाया है. बिहार सरकार मुखिया को मिलने वाले भत्ते को बढ़ाकर दस हजार रुपये करने वाली है.' -संतोष कुमार, विधान पार्षद

देखें रिपोर्ट

उन्होंने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों को सशक्त कर सूबे के मुखिया नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने बिहार में एक नजीर पेश की है. जल्द ही सरकार मुखिया को मिलने वाले भत्ते को दस हजार रुपये करने पर विचार कर रही है.

यह भी पढ़ें- पंचायत चुनाव का नामांकन शुल्क तय, मुखिया और सरपंच को जमा करने होंगे इतने पैसे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.