ETV Bharat / state

आग लगने से आंगनबाड़ी केंद्र जलकर राख, भूसा का टाल भी जला

author img

By

Published : Apr 24, 2021, 12:44 PM IST

रोहतास के दावथ इलाके में खेत में रखे भूसे के टाल में भीषण आग लग गई. उसके बाद निकट ही स्थित आंगनबाड़ी केंद्र भी जलकर राख हो गया.

रोहतास
रोहतास

रोहतास: जिले में इन दिनों आग लगने की घटनाएं काफी तेजी से बढ़ी हैं. आए दिन किसी न किसी इलाके से अगलगी की घटनायें सामने आती रहती हैं. ताजा मामला रोहतास के दावथ इलाके का है. जहां खेत में रखे भूसे के टाल में भीषण आग लग गई. इस अगलगी में भूसा का टाल जलकर राख हो गया. निकट ही स्थित आंगनवाड़ी केंद्र भी पूरी तरह जल गया.

ये भी पढ़ें- दानापुर बैंक कॉलोनी गोदाम में लगी आग, लाखों की संपत्ति राख

भूसे के टाल में लगी भीषण आग
दरअसल, रोहतास जिला के बिक्रमगंज अनुमंडल के दावथ स्थित जमसोना गांव में अचानक आग लग जाने से गेहूं के भूसे का टाल जलकर राख हो गया. इसके साथ ही जमसोना गांव में एक झोपड़ीनुमा मकान में चलने वाला आंगनवाड़ी केंद्र भी जल गया. स्थानीय लोगों और दमकल की मदद से आग पर काबू पाया गया.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें- मसौढ़ी: चांदचक गांव में आग लगने से 6 किसानों की फसल राख, लाखों का नुकसान

आंगनबाड़ी केंद्र का सामान जलकर राख
स्थानीय लोगों के मुताबिक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. वहीं, आग लगने की वजह से आंगनबाड़ी केंद्र का पूरा सामान जल गया. इससे लाखों का नुकसान हुआ है. इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.