ETV Bharat / state

रोहतास: ओवरलोड बालू लदे ट्रक की चपेट में आने से एक युवक की मौत, एक अन्य गंभीर रूप से घायल

author img

By

Published : Jun 25, 2020, 4:20 AM IST

बालू लदे ट्रक की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. वहीं, एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसका इलाज जारी है. इस घटना को लेकर मृतक के मामा ने जिला प्रशासन पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं.

a young man died after being hit by an overloaded sand truck in rohtas
बालू लदे ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौत

रोहतास: जिले में ओवरलोड बालू लदे ट्रकों का परिचालन जारी है. इससे आए दिन सड़क हादसे होते रहते हैं. वहीं, बुधवार को भी सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई. जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

बता दें कि पूरा मामला डेहरी कोयला डिपो के पास का है. जहां बालू लदे ट्रक और बाईक की टक्कर हो गई. इस टक्कर में एक बाइक सवार युवक मनीष नामक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. जबकि दूसरा बाइक सवार युवक बुरी तरह घायल हो गया.

पेश है रिपोर्ट

'प्रशासन की मिली भगत से होता है ट्रकों का परिचालन'

इस घटना को लेकर मृतक के मामा ने बताया कि मनीष किसी काम से डेहरी से सासाराम जा रहा था. इसी दौरान कोयला डिपो के पास तेज रफ्तार से आ रहे ओवरलोड बालू लदे ट्रक ने उसे रौंद दिया. जिससे उसकी वहीं, मौत हो गई. इसके अलावे मृतक के मामा ने जिला प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासन की मिली भगत से ट्रकों का परिचालन होता है. पुलिस चंद रुपयों के लिए ट्रकों को आने जाने देती है. इससे अक्सर सड़क दुर्घटनाएं होती है.

a young man died after being hit by an overloaded sand truck in rohtas
युवक की मौत से परिजनों में मातम का माहौल

मृतक के परिजनों का है बुरा हाल
सड़क दुर्घटना में युवक की मौत की सूचना पर पुहंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं, इस घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.