ETV Bharat / state

रोहतासः ट्रक और ऑटो की टक्कर में 1 की मौत, 3 की हालत गंभीर

author img

By

Published : Jan 5, 2020, 3:07 PM IST

घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि अजय कुमार प्रजापति सब्जी बेचने का काम करता था, जो सुबह गांव से सब्जी खरीदने के लिए सासाराम जा रहा था. इसी दौरान मोकर गांव के समीप ट्रक के धक्का लगने से उसकी मौत हो गई.

rohtas
rohtas

रोहतासः जिले के अगरेर थाना अंतर्गत मोकर गांव के पास ट्रक और ऑटो की टक्कर हो गई. जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

ट्रक और ऑटो की टक्कर
जानकारी के मुताबिक मृतक करगहर थाना के बभनी गांव का रहने वाला था. गांव से वो सासाराम ऑटो पर सवार होकर सब्जी खरीदने जा रहा था. इसी दौरान पुआल से लदे हुए ट्रक ने ऑटो में टक्कर मार दिया. जिसके बाद ऑटो में सवार व्यक्ति धक्का लगने के बाद नीचे गिर गया. इस घटना के बाद तीन लोग बुरी तरह से घायल हो गए.

देखें पूरी रिपोर्ट

घटना में गंभीर रूप से घायल हुए अजय कुमार प्रजापति को इलाज के लिए सासाराम के सदर अस्पताल लाया गया. जहां उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. वहीं, अन्य दो लोगों को भी इलाज के लिए सासाराम के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस घटना के बाद लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन भी किया.

ये भी पढ़ेः सुशील मोदी ने 'एलर्जी' विषय पर आयोजित सेमिनार में लिया भाग, आयुर्वेद चिकित्सकों को किया सम्मानित

परिजनों ने किया सड़क जाम
घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि अजय कुमार प्रजापति सब्जी बेचने का काम करता था, जो सुबह गांव से सब्जी खरीदने के लिए सासाराम जा रहा था. इसी दौरान मोकर गांव के समीप ट्रक के धक्का लगने से उसकी मौत हो गई. वहीं, इस घटना में दो अन्य लोग भी बुरी तरीके से घायल हो गए, जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.

Intro:रोहतास। जिले के अगरेर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मोकर गांव के समीप सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।Body:जानकारी के मुताबिक मृतक करगहर थाना के बभनी गांव का रहने वाला था। लिहाज़ा गांव से वो सासाराम टेंपो पर सवार होकर सब्ज़ी खरीदने जा रहा था। इसी दौरान पुआल से लदे हुए ट्रक ने ऑटो में टक्कर मार दिया। जिसके बाद ऑटो में सवार व्यक्ति धक्का लगने के बाद नीचे गिर गया। इस घटना के बाद तीन लोग बुरी तरीके से घायल हो गए। वहीं इस घटना में गंभीर रूप से घायल हुए अजय कुमार प्रजापति को इलाज के लिए सासाराम के सदर अस्पताल लाया गया। जहां उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं अन्य दो लोगों को भी इलाज के लिए सासाराम के सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं इस घटना के बाद लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन भी किया।


VO: घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि अजय कुमार प्रजापति सब्जी बेचने का काम करता था जो सुबह गांव से सब्जी खरीदने के लिए सासाराम जा रहा था। इसी दौरान मोकर गांव के समीप ट्रक के धक्का लगने से उसकी मौत हो गई। वहीं इस घटना में दो अन्य लोग भी बुरी तरीके से घायल है। जिन का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।

बाइट। ज्ञानेंद्र कुमार परिजन
Conclusion:गौरतलब है कि अनियंत्रित ट्रक ने ऑटो में जोरदार टक्कर मारा जिसके बाद ऑटो में सवार व्यक्ति की मौत हो गई इस घटना के बाद परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.