ETV Bharat / state

पूर्णियाः तेज रफ्तार बाइक से गिरकर युवक की मौत

author img

By

Published : Nov 20, 2019, 2:51 PM IST

परिजन ने बताया कि बाइक से वो बाजार सामान खरीदने निकला था. घर वापस आते समय बाइक की रफ्तार तेज थी और सड़क पर बने ब्रेकर की वजह से बाइक पलट गई. बाइक की रफ्तार तेज होने के कारण वो गिर पड़ा और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.

मृतक का शव

पूर्णियाः शहर के भवानीपुर बाजार के पास सड़क पर बने ब्रेकर के पास एक बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जाता है कि बाइक सवार गौरी शंकर काफी तेज रफ्तार में जा रहा था. इसी दौरान ब्रेकर में टकराने से ये हादसा हुआ. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

purnea
मृतक का शव को देखते परिजन

बाजार से सामान खरीदने निकला था युवक
घटना की जानकारी देते हुए मृतक गौरी शंकर के परिजन ने बताया कि बाइक से वो बाजार सामान खरीदने निकला था. घर वापस आते समय बाइक की रफ्तार तेज थी और सड़क पर बने ब्रेकर की वजह से बाइक पलट गई. बाइक की रफ्तार तेज होने के कारण वो गिर पड़ा और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.

मृतक का शव और जानकारी देते परिजन

ये भी पढ़ेंः 'सुशासन' की सरकार प्रशासन के माध्यम से लूट रही है पैसा- विजय प्रकाश

पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया शव
जानकारी मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी. मृतक गौरी शंकर के परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

Intro:ANCHOR----अपनी ही तेज रफ़्तार ने ली एक व्यक्ति की जान ।पुर्णिया के भवानीपुर में सड़क की ठोकर पर गिरने से गौरी शंकर नामक व्यक्ति की हुई मौत । बाजार से घर लौटने के द्वरान घटी घटना ।पुलिस घटनास्थल पर पहुच शव को लिया अपने कब्जे में ।


Body:VO---घटना की जानकारी देते हुए मृत गौरी शंकर के परिजन ने बताया कि मोटरसाइकिल से वह घर से बाजार समान खरीदने निकला था । घर वापस आते समय मोटरसाइकिल की रफ्तार तेज थी और सड़क पर बने ब्रेकर की चपेट में खुद की रफ्तार के आने की बजह से गिर पड़ा और घटनास्थल पर ही मौत हो गई । घटना की जानकारी मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुँचे और घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी । अभी तक सड़क हादसा का बजह बिपरीत दिशा से आ रही वाहन बनती थी । मगर आज अपनी ही तेज रफ्तार ने गौरी शंकर की जान ले ली । अभी के समय मे लोग अपनी वाहन को अपने कंटोल में नही रखते , वाहन की कंट्रोल में अपने आप को छोड़ देते है । जिस वजह से इस तरह की घटना घटती है । घटना भवानीपुर बाजार के समीप घटी थी जिस वजह से परिवार वालो को स्थानीय लोगो द्वारा जानकारी मिल गई ।मृतक गौरी शंकर के घर मे परिवार का रो रोकर बुरा हाल है । वही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए पुर्णिया सदर अस्पताल भेज दिया ।

BYTE---संजय यादव ( मृतक के परिजन )

BYTE--सिजो पासवान ( सिपाही , भवानीपुर थाना ।


Conclusion:अपनी ही तेज रफ्तार में जान जाना लापरवाही का कारण बनता दिखा ।

ABHAY KUMAR SINHA

E TV BHARAT

PURNIA
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.