ETV Bharat / state

Purnea News: संदिग्ध परिस्थिति में महिला की मौत, मायके वालों ने पति के खिलाफ दर्ज कराया मामला

author img

By

Published : May 22, 2023, 10:09 PM IST

पूर्णिया में महिला की हत्या कर दी गई. घटना बायसी थाना क्षेत्र की है. महिला के मायके वालों ने पति पर हत्या का आरोप लगाते हुए स्थानीय थाना में मामला दर्ज करवाया है. घटना के बाद से आरोपी फरार है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस जुटी हुई है. पढ़ें पूरी खबर.

महिला की संदिग्ध मौत
महिला की संदिग्ध मौत

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया जिले में एक महिला के खुदकुशी करने का मामला (Woman Died In Purnia) सामने आया है. घटना जिले के बयासी थाना क्षेत्र के जनता जौक टिकर टोला की है. घटना के बाद से महिला का पति फरार है. घटना की सूचना मिलने के बाद मृत महिला के मायके से लोग पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. मृत महिला के मायके वालों ने उसके पति पर हत्या का आरोप लगाया है.

ये भी पढ़ें- Gopalganj News: होनी थी बड़े बेटे की शादी.. नाली विवाद में चली गई मां की जान, मातम में बदली खुशी

संदिग्ध परिस्थिति में मौत: मृत महिला की पहचान शमा परवीन (20 वर्ष) के रूप में की गई है. मृतका के भाई का आरोप है कि उसके पति मोहम्मद शमशीर का गांव के किसी दूसरी लड़की के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा है. जिसे लेकर शमा परवीन के साथ वह अक्शर मारपीट की घटना को अंजाम दिया करता था. सोमवार की सुबह में मोहम्मद शमशीर ने शमा परवीन के परिवार वाले को फोन कर बताया कि उनकी बेटी ने खुदकुशी कर ली है.

पुलिस ने कमरे से किया शव बरामद: परिजन जब मृतिका के ससुराल पहुंचे तो रूम के अंदर उसका शव पड़ा हुआ था और घर के सभी लोग फरार थे. मृत महिला के भाई की माने तो उसकी बहन की पीट-पीटकर हत्या उसके शौहर के द्वारा की गई है. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच शव को अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया.

आरोपी मौके से फरार: मृत महिला के मायके वालों ने थाने में मृत महिला के पति पर हत्या का आरोप लगाते हुए नामजद मामला दर्ज करवाया गया है. पुलिस ने इस मामले में मृतका की सास और बड़ी बहू को पूछताछ के लिए थाने लाई है. अब देखना है कि आरोपी पति पुलिस की गिरफ्त में कब तक आता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.