ETV Bharat / state

Purnea News: युवक की मौत पर परिजनों का हंगामा, बहला फुसलाकर नर्सिंग होम में भर्ती कराने का आरोप

author img

By

Published : Mar 10, 2023, 11:05 PM IST

पूर्णिया के एक निजी नर्सिंग होम में एक युवक की मौत हो गई. गुस्साएं परिजनों ने जमकर बवाल काटा.परिजन का आरोप है कि पूर्णिया के मेडिकल कॉलेज प्रांगण से दलाल के द्वारा उनके बेटे को प्राइवेट नर्सिंग होम लाया गया और मोटी रकम वसूला गया. इलाज के अभाव में उसका मौत हो गई. पढ़ें पूरी खबर

पूर्णिया अस्पताल में युवक की मौत पर हंमामा
पूर्णिया अस्पताल में युवक की मौत पर हंमामा

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में दलाल के चक्कर में युवक की (Youth died in Purnea hospital) मौत हो गई. युवक की मौत के बाद अस्पताल में परिजनों ने जमकर बवाल किया. परिजन का आरोप है कि पूर्णिया के मेडिकल कॉलेज प्रांगण से दलाल के द्वारा उनके बेटे को प्राइवेट नर्सिंग होम लाया गया और मोटी रकम वसूला गया. इलाज के अभाव में उसकी मौत हो गई. युवक की पहचान 22 वर्षीय दीना कुमार ठाकुर के रूप में की गई है.

ये भी पढ़ें : Viral Video: स्टंट में हॉलीवुड को भी फेल कर रहे पूर्णिया के नौजवान, NH पर बाइक के साथ युवक का जानलेवा स्टंट

सड़क हादसे में हो गया था जख्मी: घटना के संबंध में मृतक के परिजन जितेंद्र ने बताया कि 22 वर्षीय दीना कुमार ठाकुर पूर्णिया के साक्षी थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में बुरी तरह जख्मी हो गया था. जिसे इलाज के परिजनों के द्वारा पूर्णिया मेडिकल कॉलेज लाया गया. जहां डॉक्टर ने फर्स्ट ऐड किया और एक्सरे के लिए मेडिकल कॉलेज प्रांगण में भेज दिया. मेडिकल कॉलेज प्रांगण में प्राइवेट नर्सिंग होम के दलाल मरीजों को बहला-फुसलाकर प्राइवेट नर्सिंग होम ले गये.

नर्सिंग होम ने 2 लाख जमा करवाया: बेहतर इलाज करने का नाम पर युवक को प्राइवेट नर्सिंग होम ले गए. जैसे ही उसे प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती करवाया गया. परिजनों से नर्सिंग होम वाले 2 लाख रुपए जमा करवा दिए. जिस प्राइवेट नर्सिंग होम में दीना को रखा गया था. वहां पर डॉक्टर नहीं नहीं थे. जिस वजह से उसकी की मौत हो गई. जैसे परिजन को इस बात की जानकारी मिली जमकर नर्सिंग होम में बवाल शुरू कर दिया.

"मेडिकल कॉलेज में दलाल को बोलबाला है. नर्सिंग होम वाले इलाज के नाम पर 2 लाख रुपए जमा करवा लिए. डाक्टर नहीं होने के कारण युवक की मौत हो गई. यह सारा खेल अस्पताल प्रशासन की मिलीभगत से मेडिकल कॉलेज प्रांगण में चल रहा है. अस्पताल प्रशासन कोई ठोस कार्रवाई करती है." -जितेंद्र कुमार, परिजन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.