ETV Bharat / state

Purnea News:दो साइबर अपराधी गिरफ्तार, खाता से ऐसे उड़ाता था पैसा

author img

By

Published : Mar 24, 2023, 11:02 PM IST

पूर्णिया में दो साइबर अपराधी गिरफ्तार
पूर्णिया में दो साइबर अपराधी गिरफ्तार

पुलिस ने दो साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है. दोनों की गिरफ्तार अमोर थाना क्षेत्र के छपरैली गांव के पास से की गई है. उसके पास से पुलिस ने एक मोटरसाइकिल 42 पीस फिंगरप्रिंट प्लास्टिक के दो लैपटॉप और तीन मोबाइल बरामद किया है. पुलिस पूछताछ कर रही है. पढ़ें पूरी खबर...

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. गुप्त सूचना के आधार पर वाहन चेकिंग के दौरान साइबर क्राइम के दो अपराधी को गिरफ्तार किया (Criminal arrested in Purnea) है. दोनों की गिरफ्तारी पूर्णिया के अमोर थाना क्षेत्र के छपरैली गांव के समीप से की गई है. पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है.

ये भी पढ़ें : Purnea News: प्रेमी पर शादीशुदा महिला की हत्या का लगा आरोप, पुलिस ने जलावन घर से शव बरामद किया

दो साइबर अपराधी गिरफ्तार: बायसी एसडीपीओ आदित्य कुमार ने बताया कि छपरैली गांव में कुछ साइबर अपराधी लोगों का फिंगरप्रिंट स्कैन कर केवाला और आधार कार्ड डाउनलोड कर लोगों के खाते से पैसे उड़ा रहा है. गुप्त सूचना पर पहले अमित और टिंकू को गिरफ्तार किया गया. दोनों के पास से रबर का 42 फिंगर प्रिंट ,स्केनर मशीन, पॉलीमर स्टांप मशीन, 3 लैपटॉप, 3 मोबाइल ,लिक्विड समेत कई आधार कार्ड और केवाला बरामद किया गया.

एक मोटरसाइकिल और 42 पीस फिंगरप्रिंट बरामद: एसडीपीओ आदित्य कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि साइबर अपराधी इस इलाके में बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में है. पुलिस अपराधी के पास से एक मोटरसाइकिल 42 पीस फिंगरप्रिंट प्लास्टिक के दो लैपटॉप कुछ बोतल में तरल पदार्थ तीन मोबाइल फोन बिजली संचालित पॉलीमर स्टॉप मशीन साथ कई अन्य सामान भी बरामद किया है.

खाते से पैसे उड़ाता था पैसा: एसडीपीओ ने कहा कि यह दोनों इतने शातिर हैं कि लोगों का केवाला और आधार कार्ड निकाल कर उससे फिंगरप्रिंट को स्कैन कर लेता था. रबड़ का सेम फिंगरप्रिंट बनाकर लोगों के खाते से पैसे उड़ाता था. गौरतलब है कि 2 माह पहले भी कस्बा और अमौर इलाके से इसी तरह के 8 साइबर अपराधी गिरफ्तार किए गए थे.

"पुलिस अमोर थाना क्षेत्र के छपरैली गांव के पास से दो साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है. दोनों की गिरफ्तार साइबर अपराधी के पास से मोटरसाइकिल 42 पीस फिंगरप्रिंट प्लास्टिक के दो लैपटॉप और तीन मोबाइल बरामद किया है." -आदित्य कुमार, एसडीपीओ, बायसी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.