ETV Bharat / state

पूर्णिया: दुपट्टे से फंदा लगाकर 12 वर्षीय किशोरी ने की आत्महत्या, कारणों की हो रही जांच

author img

By

Published : Oct 18, 2019, 6:48 PM IST

घर में अकेली 12 वर्षीय गुंजा ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. घटना की जानकारी तब हुई जब मोनू गुंजा के कमरे में जाती बिल्ली को भगाने उसके कमरे में गया.

फांसी लगाकर किशोरी ने की आत्महत्या

पूर्णिया: मरंगा थाना क्षेत्र के सुदीन चौक के पास गांव में शुक्रवार सुबह घर में किशोरी ने दुपट्टे से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. किशोरी का पिता श्रवण कुमार पेंटर का काम करता है. पत्नी भी आस-पड़ोस के घरों में साफ-सफाई का काम करती है. घटना के समय लड़की का 6 वर्षीय भाई मोनू ही केवल घर पर मौजूद था.

घर में केवल लड़की का छोटा भाई था मौजूद
बता दें घटना के समय घर में सिर्फ लड़की का 6 वर्षीय भाई घर में मौजूद था. इसी दौरान घर में अकेली 12 वर्षीय गुंजा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी तब हुई जब लड़की का भाई मोनू सुबह सोकर जगा और घर के बरामदे में बैठा था. तभी मोनू ने गुंजा के कमरे में जाते बिल्ली को भगाने कमरे में गया तो देखा कि गुंजा का शव दुपट्टे से फांसी पर लटक रहा है.

Purnia
फांसी लगाकर 12 वर्षीय किशोरी ने की आत्महत्या
घर में नहीं हुआ था किसी से कोई झगड़ा मोनू बाहर निकल चिल्लाने लगा तो अड़ोस-पड़ोस के लोग दौड़े आए और देखा की गुंजा ने आत्महत्या की है. घटना की जानकारी पिता श्रवण को दी गई. सूचना मिलते घर पहुंचकर पिता ने बेटी को लटका देख शव को सीने से लगाकर रोने- बिलखने लगा. परिजन बताते है कि गुंजा की किसी से घर में कोई झगड़ा और विवाद नहीं हुआ था. उनलोगों को भी यह समझ में नहीं आ रहा कि आखिर किस वजह से गुंजा ये कदम उठाया.
दुपट्टे से फांसी लगाकर 12 वर्षीय किशोरी ने की आत्महत्या

जांच में जुटी पुलिस
साथ ही पास-पड़ोस के लोगों का कहना है कि लड़की काफी शांत स्वभाव की थी. पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर जांच में जुट गई है. साथ ही मामले में पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही इस संबंध में कुछ कहा जा सकता है.

पूर्णिया
जांच अधिकारी
Intro:ANCHOR---पूर्णिया के मरंगा थाना के सुदीन चौक के पास श्रवण कुमार की 12 बर्षीय गुंजा ने अपने घर मे दुपट्टा से लटक दी जान । घटना के समय घर मे सिर्फ 6 बर्षीय भाई घर मे था गुंजा के साथ । श्रवण करते है पेन्टर का काम । घटना की जानकारी मिलते ही घर पहुँच बेटी को सीने से लगा विलक पड़े पिता ।


Body:VO---घटना की जानकारी देते हुए मृत गुंजा के मामा ने बताया कि उसके पिता सुबह घर से काम पर निकल गए थे । मा भी पडोस के घरों मे काम करती हैं । घटना के समय मोनू जो गुंजा का 6 बर्षीय भाई है घर पर था । मोनू की माने तो सोकर उठ फ्रेस हो हाथ मे दुपट्टा ले रूम में चली गई । उस समय मोनू घर के बाहर बरामदे में बैठा था । उसी वक्त एक बिल्ली को गुंजा के रूम में जाता देख मोनू उसे भगाने के लिए जैसे ही रूम में गया तो देखा कि उसकी बहन लटक रही हैं । मोनू बाहर निकल चिल्लाने लगा तो अड़ोस पड़ोस के लोग दौड़ आये और देखे की गुंजा खुदकुशी की हुई है । घटना की जानकारी पिता को भी दी गई । पिता श्रवण घर पहुँचते ही बेटी को लटका देख उसे सीने से लगा रोने विलखने लगे और बोलने लगे बेटी यह तुम क्या कर ली । परिजन बताते है कि गुंजा की न तो किसी से घर मे झंझट हुई थी और न ही किसी और से कोई विवाद था । उनलोगों को यह समझ मे नही आ रहा कि आखिर किस वजह से गुंजा इतनी बड़ी कदम उठाई । अगल बगल के लोग भी दबी जुबान यही बोलते दिखे की लड़की काफी शांत स्वभाव की थी आखिर क्या बजह रही होगी । पुलिस भी घटनास्थल पर पहुँच चुकी थी और जांच में जुट गई थी ।

BYTE---भोला कुमार ( मृत लड़की के मामा )

BYTE---विजय कुमार ( दारोगा - मरंगा थाना )


Conclusion:पुलिस जांच के बाद ही गुंजा के मौत की सच्चाई सामने आएगी ।

ABHAY KUMAR SINHA

E TV BHARAT

PURNIA
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.