ETV Bharat / state

पूर्णिया: कोचिंग के बाहर आपराधिक तत्वों की मौजूदगी से शिक्षक संघ चिंतित, लगाई सुरक्षा की गुहार

author img

By

Published : Sep 6, 2019, 11:25 PM IST

पूर्णिया में लगातार बढ़ते आपराधिक ग्राफ को देखते हुए एसपी कार्यालय पहुंचे प्राइवेट शिक्षक संघ. संस्थान में सुरक्षा मुहैया कराने की लगाई गुहार.

शैक्षणिक संस्थानों के बाहर अपराध पर लगाम लगाने को लेकर एसपी से मिलने पहुंचे प्राइवेट शिक्षक संघ

पूर्णिया: जिले में आपराधिक ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. चौक-चौराहे और सुनसान इलाकों के बाद अपराधियों ने शैक्षणिक संस्थानों को अपना निशाना बनाना शुरू कर दिया है. बिगड़ते माहौल को देखते हुए जिले के प्राइवेट शिक्षक संघ एसपी कार्यालय पहुंचे और एसपी विशाल शर्मा से सुरक्षा की गुहार लगाई है.

एसपी से मिलने पहुंचा शिक्षक संघ

संस्थानों के बाहर हुड़दंगियों का जमावड़ा
प्राइवेट शिक्षक संघ के प्रवक्ता मनीष कुमार चौधरी ने कहा कि बीते कुछ समय से थाना चौक से लेकर पूर्णिया महिला कॉलेज के बाहर आपराधिक तत्वों का जमावड़ा बढ़ता जा रहा है. उन्होंने कहा कि शिक्षक और छात्रों के साथ गाली गलौज और छिनतई का मामला बढ़ता ही जा रहा है. जिससे यहां के छात्र और छात्राएं दहशत में रहते हैं. शिक्षक संघ ने संस्थान के खुले रहने की अवधि में ऐसे इलाकों में पुलिस गश्ती और सुरक्षा मुहैया कराए जाने की मांग की.

Purnea
मीडिया से बात करते प्राइवेट शिक्षक संघ के प्रवक्ता मनीष कुमार चौधरी

सुरक्षा दुरुस्त करने का आश्वासन
प्राइवेट शिक्षक संघ के संरक्षक अजित यादव ने कहा है कि कुछ दिनों से शिक्षकों और छात्राओं के साथ घटनाएं लगातार बढ़ती ही जा रही हैं. जिसकी लिखित शिकायत थाने से लेकर एसडीपीओ को दिया गया था. लेकिन अबतक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. जिसके बाद संघ के सभी सदस्य सुरक्षा और पुलिस पेट्रोलिंग की मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक विशाल शर्मा से मिलने पहुंचे. जहां एसपी विशाल शर्मा ने जल्द ही सुरक्षा दुरुस्त करने का आश्वासन दिया है.

Intro:जिले में आपराधिक मामलों के ग्राफ लगातार बढ़ते जा रहे हैं। चौक -चौराहे व सुनसान इलाकों के बाद बदमाशों ने शैक्षणिक संस्थानों को अपना निशाना बनाना शुरू कर दिया है। शैक्षणिक संस्थानों के बाहर अड्डा जमाना हुड़दंगियों के लिए आम सी बात हो गई है। लिहाजा बिगड़ते माहौल को लेकर जिले के प्राइवेट शिक्षक संघ एसपी कार्यालय पहुंचा। जिले के एसपी विशाल शर्मा से सुरक्षा की गुहार लगाई।


Body:एसपी से मिलने पहुंचे जिले के 200 शिक्षक..


इस बाबत जिले के प्राइवेट शिक्षक संघ के 200 सदस्य शैक्षणिक संस्थानों की सुरक्षा की गुहार लिए जिले के एसपी विशाल शर्मा से मुलाकात की। कोचिंग व कॉलेज संस्थान के खुले रहने की अवधि में ऐसे इलाकों में पुलिसिया गश्ती व सुरक्षा मुहैया कराए जाने की मांग की।


कोचिंग संस्थानों के बाहर लफंगे बना चुके हैं अड्डा...


गौरतलब हो कि राजधानी पटना के बाद पूर्णिया को बतौर शिक्षा के दूसरे नंबर पर गिना जाता है। यही वजह है कि जिला ही नहीं बल्कि कोसी ,सीमांचल व भागलपुर के छात्र-छात्राएं भी जिले में रहकर पढ़ाई करती हैं। वहीं बीते कुछ दिनों से जिले में बढ़ चुके आपराधिक ग्राफ के मद्देनजर अपराधियों व हुड़दंगियों ने शैक्षणिक संस्थान मसलन महिला कॉलेज व कोचिंग संस्थानों के बाहर अड्डे लगाना शुरू कर दिया है। जिसे लेकर शिक्षक व स्टूडेंट्स के साथ ही खासकर छात्राएं दहशत में हैं।


कोचिंग संचालक व छात्रों में दहशत का माहौल.....


इसी को लेकर प्राइवेट शिक्षक संघ पुलिस कप्तान विशाल शर्मा से मिला। जिला प्राइवेट शिक्षक संघ के प्रवक्ता मनीष कुमार चौधरी ने कहा कि बीते कुछ समय से थाना चौक से लेकर जनता चौक व पूर्णिया महिला कॉलेज के बाहर आपराधिक तत्व का जमावड़ा बढ़ता जा रहा है। शिक्षक व छात्र-छात्राओं से मारपीट , गाली-गलौज ,छेड़खानी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है। इसे लेकर शिक्षकों व स्टूडेंट्स में दहशत का माहौल है।


एसपी से मिलने पहुंचा प्राइवेट शिक्षक संघ....


इस बाबत प्राइवेट शिक्षक संघ के संरक्षक अजित यादव ने कहा कि वैसे इलाके जहां शैक्षणिक संस्थान स्थित है। माता-पिता अपने बच्चों को कोचिंग भेजने से डरते हैं। हाल के दिनों में शिक्षकों व छात्राओं के साथ इस तरह की घटनाएं लगातार बढ़ी हैं। जिसकी लिखित शिकायत थाने से लेकर एसडीपीओ को आवेदन दिया गया है। लेकिन अब तक किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसी के बाद संघ के सभी सदस्य सुरक्षा व पुलिस पेट्रोलिंग की मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक विशाल शर्मा से मिलने पहुंचे। जहां एसपी विशाल शर्मा ने जल्द ही सुरक्षा दुरुस्त किए जाने का आश्वासन दिया।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.