ETV Bharat / state

Purnea Crime: पूर्णिया में किराना दुकानदार की हत्या, दबंगों से मांगे सामान के रुपए तो मारी गोली

author img

By

Published : Apr 29, 2023, 10:46 PM IST

बिहार के मधेपुरा में दबंगों ने किराना दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी. युवक की गलती इतनी थी कि उसने दबंगों से सामान के बदले रुपए मांग लिया. ये बात बदमाशों को नागवार गुजरी. उन्होंने पिस्टल निकाला और गोली उसके पेट में उतार दी. युवक को गंभीर हालत में पूर्णिया लाया गया लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका- पढ़ें पूरी खबर-

Etv Bharat
Etv Bharat

पूर्णिया: बिहार के मधेपुरा में किराना दुकानदार को दबंगों ने गोली मारकर हत्या कर दी. युवक मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र का रहने वाला था. युवक के पिता सच्चिदानंद साह ने बताया कि कुछ लोग सामान लेने दुकान पर आए थे. उनके बेटे ने 100 रुपए का सामान दिया. जब उसने रुपया मांगा तो उसे गोली मार दी. उसे आनन फानन में परिजन स्थानीय अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे पूर्णिया रेफर कर दिया. पूर्णिया में इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें- राहुल गांधी की तरह अफजाल अंसारी की भी जाएगी लोकसभा सदस्यता, छह साल तक नहीं लड़ सकेंगे चुनाव

सामान के पैसे मांगे तो किराना दुकानदार को मारी गोली: मृतक गुड्डू अपने घर में ही किराने की दुकान चलाता था. दो युवक दुकान पर पहुंचे और उससे सामान मांगने लगे. उसने सामान के एवज में रुपए मांगे तो दोनों गुस्साने लगे. इसी बीच एक ने उसे गोली मार दी. गोली सीधे पेट में लगी. दोनों बदमाश वहां से भाग निकले. गोली की आवाज सुनकर लोग पहुंचे तो देखा कि दुकान में युवक निढाल हो कर पड़ा हुआ है. उसे लोग लेकर स्थानीय अस्पताल पहुंचे जहां फर्स्ट एड देकर पूर्णिया रेफर कर दिया गया.

अपराधियों को गिरफ्तार करना पुलिस के लिए चुनौती: गोली किसने मारी अभी तक इसका पता नहीं चल सका है. परिजनों ने बताया कि गुड्डू ने ही देखा था कि गोली किसने चलाई. अब उसकी मौत हो चुकी है. इस मामले में पुलिस का बयान सामने नहीं आया है. देखना ये है कि पुलिस किस तरह से अपराधियों तक पहुंचती है.

''मेरे दुकान पर दो युवक आए उन्होंने सामान लिया. जब बेटे ने सामान के पैसे मांगे तो उन्होंने उसके पेट में एक गोली मार दी. उससे वो लहूलुहान होकर गिर पड़ा. उसे स्थानीय सरकारी अस्पताल लेकर गए वहां से रेफर करने के बाद पूर्णिया लेकर आए थे जहां इलाज के दौरान मर गया. गोली मारने वालों को हम नहीं जानते''- सचिच्चादनंद साह, मृतक के पिता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.