ETV Bharat / state

पूर्णिया में 15 लाख की डकैती, 40 की संख्या में आए नकाबपोश अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम

author img

By

Published : May 27, 2022, 3:40 PM IST

पूर्णिया में 3 दर्जन से ज्यादा नकाबपोश अपराधियों ने भीषण डकैती (Crime In Purnea) को अंजाम दिया है. कई घंटों तक अपराधी घर में रुककर नकद, जेवरात सहित अन्य कीमती सामान ले भागे. पढ़ें पूरी खबर..

Loot In Purnea
Loot In Purnea

पूर्णियाः बिहार के पूर्णिया जिले में 35 से 40 की संख्या में आए नकाबपोश बदमाशों ने एक घर में 15 लाख से ज्यादा की डकैती की घटना को अंजाम (Robbery In Purnea By Group of Masked Criminals) दिया. इस दौरान डकैती को अंजाम देने पहुंचे अपराधियों ने घर के एक-एक कोने की तलाशी लेकर नकद, जेवरात और अन्य कीमती सामान अपने साथ लेकर चले गये. घटना बायसी थाना क्षेत्र (Baisi police station) के मीनापुर पंचायत की है, जहां मोहम्मद तालीम नामक व्यक्ति के डाका को अंजाम दिया.

पढ़ें- पूर्णिया: हथियार बंद लुटेरों ने परिवार को बंधक बनाकर की लाखों की लूट

घटना से पहले भाग निकला था पूरा परिवारः घटना से पहले गृह स्वामी मोहम्मद तालीम अपने पूरे परिवार के साथ निकलकर पास के गांव में छुप गया था. मोहम्मद तालीम ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ सोए हुए थे. देर रात घर के समीप शोरगुल की आवाज सुन उनकी नींद खुली तो देखा घर के बाहर लगभग 35 से 40 की संख्या में हथियार के साथ नकाबपोश अपराधी उनके घर को आगे से घेर रखा था. इसके बाद वह घर में सो रहे अपने परिवार के सदस्यों को उठाकर पीछे के दरवाजे से दूसरी टोला में पहुंच गए.

" हमलोगों के घर से निकलते ही अपराधी आगे का गेट तोड़कर घर में प्रवेश कर गये. डकैत लगभग 15 लाख रुपए से अधिक की संपत्ति लूट कर फरार हो गए, जिसमें लगभग 120 ग्राम सोने के जेवरात लगभग, 2 किलो 80 ग्राम चांदी के जेवरात के साथ-साथ घर में रखे नकदी रुपए भी लेकर भाग गये. मेरी बेटी जो ससुराल से मायके आई हुई थी, उसके भी सारे गहने डकैतों ने लूट लिया." -मोहम्मद तालीम, पीड़ित गृहस्वामी

मौके पर पहुंची पुलिसः घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के वरीय पदाधिकारी और स्थानी थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए हैं. अभी तक इस मामले में किसी व्यक्ति की गिरफ्तारी नहीं हुई है. बताया जा रहा है कि इस तरह के मामले में अपराधी पहले रेकी करते हैं और फिर घटना को अंजाम देते हैं.

पढ़ें- पूर्णिया पुलिस ने लूट के मामले का किया खुलासा, मास्टरमाइंड चीकू सहित 4 अपराधी गिरफ्तार

नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.