ETV Bharat / state

Purnea News: रेड लाइट एरिया में छापा, पुलिस ने 5 नाबालिग लड़कियों को छुड़ाया.. 2 महिला गिरफ्तार

author img

By

Published : May 14, 2023, 11:27 AM IST

पूर्णिया में रेड लाइट एरिया में पुलिस ने छापेमारी की है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने संयुक्त छापेमारी करते हुए पांच नाबालिग लड़कियों को वहां से छुड़ाया है, जबकि मौके से दो महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

पूर्णिया के रेड लाइट एरिया में छापेमारी
पूर्णिया के रेड लाइट एरिया में छापेमारी

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया के सदर थाना क्षेत्र के गुलाब बाग रेड लाइट एरिया हुई पुलिस की छापेमारी में 5 नाबालिग के साथ दो महिला दलालों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पूर्णिया के आरक्षी अधीक्षक आमिर जावेद को गुप्त जानकारी मिली थी कि पूर्णिया के सदर थाना क्षेत्र के गुलाबबाग स्थित रेड लाइट एरिया में नाबालिग लड़की को लाकर धंधा करवाया जा रहा है. जिसके बाद आरक्षी अधीक्षक आमिर जावेद ने डीएसपी के नेतृत्व में टीम गठित की और गुलाब बाग रेड एरिया में छापेमारी की गई.

पढ़ें-Bihar Crime : गया की नाबालिग लड़की को महिला ने 1 लाख में बेचा, पुलिस ने राजस्थान से किया बरामद

दलाल से हो रही पूछताछ: पुलिस टीम ने सभी को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई करते हुए पूछताछ शुरू कर दी है. वहीं पुलिस और एनसीपीसीआर की इस गुप्त छापेमारी से पूरे रेड लाइट एरिया में सनसनी फैल गई है. मामले की जानकारी देते हुए पूर्णिया के आरक्षी अधीक्षक आमिर जावेद ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली थी कि रेड लाइट एरिया में दलाल के द्वारा नाबालिग को बुलाकर धंधा करवाया जा रहा है. जिसके बाद डीएसपी पुष्कर कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई और छापेमारी में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. 7 लोगों की हिरासत में लिया गया है. पकड़े गए दलाल से पुलिस पूछताछ कर रही है.

"पुलिस को जानकारी मिली थी कि रेड लाइट एरिया में दलाल के द्वारा नाबालिग को बुलाकर धंधा करवाया जा रहा है. जिसके बाद डीएसपी पुष्कर कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई और छापेमारी में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. 7 लोगों की गिरफ्तारी की गई है. पकड़े गए दलाल से पुलिस पूछताछ कर रही है."- आमिर जावेद, आरक्षी अधीक्षक

पुलिस करा रही है काउंसिलिंग: रेडलाइट एरिया से छापेमारी के दौरान हिरासत में ली गई 5 नाबालिग समेत 2 महिलों की पुलिस काउंसिलिंग करा रही है. देह व्यापार पर अंकुश लगाने के लिए राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की टीम और पूर्णिया हाट थाना की पुलिस ने मिलकर ये संयुक्त रेड की है. आगे की जांच करते हुए पुलिस हिरासत में ली गई 5 नाबालिग और दो महिला से लगातार पूछताछ कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.