ETV Bharat / state

पूर्णिया में पुलिसिया कार्रवाई, अवैध कब्जा को बुलडोजर से हटाया

author img

By

Published : Aug 19, 2022, 2:09 PM IST

प्रशासन का बुलडोजर
प्रशासन का बुलडोजर

पूर्णिया पुलिस ने बुलडोजर चलाकर सभी सरकारी जमीन से कब्जे को हटाने का अभियान शुरू किया. पुलिस प्रशासन ने झुग्गी झोपड़ी वालों को पहले चेतवानी दी फिर दो दिन बाद बुलडोजर लेकर आई और झुग्गी झोपड़ियों को तबाह कर दिया है. पढ़ें पूरी खबर...

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में प्रशासन का बुलडोजर (Action Against Encroachment In Purnea) चला है. जिले के केहाट थाना क्षेत्र में अवैध कब्जा कर झुग्गी झोपड़ी बसाने वालों पर प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की है. वहीं इन झुग्गी झोपड़ी के पीछे डॉक्टरों के बड़े नर्सिंग होम और आशियाने भी हैं. बताया जाता है कि इन सभी लोगों को दो दिन पहले सरकारी नोटिस जारी कर दिया गया था. पूर्णिया में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण का ये मामला डोनर चौक का है.

यह भी पढ़ें: VIDEO: चलती बुलेट में पीछे बैठे शख्स ने राइडर को मारी गोली, गिरते ही कनपटी भी उड़ाई

पुलिस ने चलाया बुलडोजर: दरअसल यह मामला जिले के प्रभात कॉलोनी का है, जहां डोनर चौक पर प्रशासन का बुलडोजर सड़क किनारे बनाये गये झुग्गी झोपड़ी और पक्के मकान को तबाह करने पहुंचा. बताया जाता है कि यहां पर कई लोग इस जगह पर रहकर जीवनयापन करते आये हैं. इस स्थान पर रहने वाले लोगों की मानें तो महज 2 दिन पहले सरकारी नोटिस मिला. 2 दिन बाद प्रशासन के द्वारा इलाके में बने झुग्गी झोपड़ियों को हटा दिया जायेगा.

यह भी पढ़ें: 'मेरे नाती को उसके बाप और उसकी सौतेली मां ने मार डाला'

लोगों ने किया हंगामा: उसके कुछ ही समय के बाद लोगों के आशियाने को तोड़ने के लिए पुलिस बल बुलडोजर लेकर पहुंच गई. बुलडोजर देखकर कुछ महिलाएं पुलिस का विरोध करती दिखीं, जिस पर पुलिस ने शक्ति प्रयोग किया. पुलिसिया कार्रवाई के बाद वहां मौजूद लोगों ने पुलिस पर आरोप लगाया कि जिला प्रशासन और नगर निगम मिलकर डॉक्टरों के नर्सिंग होम पर बुलडोजर नहीं चला रही है. उनलोगों का कहना है कि डॉक्टरों के द्वारा इन अधिकारियों को मोटी घूस देकर नर्सिंग होम पर कार्रवाई नहीं करने का काम किया है.

'डॉक्टर के द्वारा मोटी रकम, घूस देकर प्रशासन से इस तरह की कार्रवाई की जा रही है. छोटे-छोटे बच्चों को लेकर इस तपती गर्मी में कहां जाएंगे''. - राखी देवी, स्थानीय

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.