ETV Bharat / state

सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा #PurneaAirportLA , 6 वर्षों से अधर में लटका है पूर्णिया एयरपोर्ट का निर्माण कार्य

author img

By

Published : Aug 8, 2021, 1:56 PM IST

PurneaAirportLA
PurneaAirportLA

सोशल मीडिया पर #PurneaAirportLA टॉप पर ट्रेंड कर रहा है. सीमांचल और कोसी के लोगों ने इसके जरिए सरकार को उनका वादा याद दिला रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर...

पूर्णिया: सालों से अधर में लटके पूर्णिया अंतरराष्ट्रीय हवाई ( Purnia International Airport ) अड्डे की मांग अब एक बार फिर जोर पकड़ने लगी है. सीमांचल और कोसी के लोगों ने अपनी मांग सरकार तक पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया ( Social Media ) को हथियार बनाया है. लोगों ने ट्विटर पर #PurneaAirportLA की मुहिम छेड़ी है.

सुबह से ही ट्विटर पर पूर्णिया हवाई अड्डे की मांग तेजी से ट्रेंड करने लगा. महज कुछ ही देर में यह हैशटैश ट्विटर पर ट्रेंड करता नजर आया. लोगों ने कहा कि इसके जरिए वे सरकार को उनका वादा याद दिला रहे हैं.

ये भी पढ़ें- दरभंगा एयरपोर्ट के नामकरण पर जनहित याचिका दायर, हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार से मांगा जवाब

इस मुहिम से जुड़े विकास आदित्य कहते हैं कि साल 2014 में पहली बार अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की पहल शुरू हुई. जिसके तहत जमीन अधिग्रहण के लिए तकरीबन 20 करोड़ की राशि सरकारी तिजोरी में डाली गई. जमीन अधिग्रहण के लिए जिला प्रशासन ने वनभाग के औराही से लगे गोआसी की 52 एकड़ जमीन को चिन्हित भी कर दिया. मगर इसके बाद ग्रामीणों ने खुद को समुचित मुआवजा का हकदार न पाकर कोर्ट में पीआईएल दायर कर दिया. जिसके बाद से यह मामला ठंडे बस्ते में है.

बता दें कि पीएम मोदी ने चुनावी सभाओं के दौरान बिहार में जिन 4 हवाई अड्डा की शुरुआत किए जाने के बाद कही थी, उनमें एक पूर्णिया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा भी है. लिहाजा, मेकेनिकल इंजीनियर नीरज कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए पूर्णिया में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाए जाने को लेकर अपने मुहिम में लोगों को जोड़ना शुरू किया.

ये भी पढ़ें- अल-कायदा ने दिल्ली एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की दी धमकी, बढ़ाई गई सुरक्षा

इसके लिए उन्होंने ट्विटर पर पूर्णिया टाइम्स के नाम से ट्विटर अकाउंट बनाया. धीरे-धीरे इस अभियान में 4 हजार से भी अधिक लोग जुड़ गए. इसमें जिले के डीएम समेत कई बड़े आलाधिकारी और जनप्रतिनिधि शामिल हैं.

बता दें कि राजधानी पटना से सीमांचल और कोसी की दूरी 300 किलोमीटर से भी अधिक हो जाती है. ऐसे में अतिआवश्यक कार्यों पर सीमांचल कोसी के 7 जिलों के करोड़ों की आबादी को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वहीं इसकी शुरुआत के बाद सीमांचल और कोसी के लोंगों को हवाई सफर के लिए पटना या बागडोगरा जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.