ETV Bharat / state

सोशल मीडिया पर तेज हुई पूर्णिया एयरपोर्ट की मांग, 6 सालों से अधर में लटका है निर्माण कार्य

author img

By

Published : Jun 4, 2020, 7:41 PM IST

ट्विटर पर #PurneaAirport ट्रेंड कर रहा. सोशल मीडिया के जरिए अब सीमांचल और कोसी इलाके के लोग अपनी बात सरकार के कानों तक पहुंचा रहे हैं.

डिजाइन इमेज
डिजाइन इमेज

पूर्णिया: सालों से अधर में लटके पूर्णिया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की मांग अब एकबार फिर जोर पकड़ने लगी है. सीमांचल और कोसी के लोगों ने अपनी मांग सरकार तक पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया को हथियार बनाया है. लोगों ने ट्विटर पर #PurneaAirport की मुहिम छेड़ी है.

purnea
लोगों को एयरपोर्ट की आस

बीते रविवार को ट्विटर पर पूर्णिया हवाई अड्डे की मांग तेजी से ट्रेंड करने लगी. महज कुछ ही देर में यह हैशटैश बिहार में टॉप पर ट्रेंड करता नजर आया. वहीं, नेशनवाइज ये ट्रेंड 13वें पोजिशन पर रहा. लोगों ने कहा कि इसके जरिए वे सरकार को उनका वादा याद दिलाएंगे.

purnea
एयरपोर्ट के लिए हो चुका है जमीन का अधिग्रहण

इस वजह से लटका हुआ है काम
ईटीवी भारत की टीम ने पूर्णिया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की मांग को लेकर चल रही मुहिम पर काम करने वाले कुछ लोगों से खास बातचीत की. इस मुहिम से जुड़े विकास आदित्य कहते हैं कि साल 2014 में पहली बार अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की पहल शुरू हुई. जिसके तहत जमीन अधिग्रहण के लिए तकरीबन 20 करोड़ की राशि सरकारी तिजोरी में डाली गई. जमीन अधिग्रहण के लिए जिला प्रशासन ने वनभाग के औराही से लगे गोआसी की 52 एकड़ जमीन को चिन्हित भी कर दिया. मगर इसके बाद ग्रामीणों ने खुद को समुचित मुआवजा का हकदार न पाकर कोर्ट में पीआईएल दायर कर दिया. जिसके बाद से यह मामला ठंडे बस्ते में चला गया है.

purnea
सालों से अधूरा है पूर्णिया एयरपोर्ट का काम

पीएम के चुनावी वायदों में शामिल था पूर्णिया एयरपोर्ट
पीएम मोदी ने चुनावी सभाओं के दौरान बिहार में जिन 4 हवाई अड्डा की शुरुआत किए जाने के बाद कही थी उनमें एक पूर्णिया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा भी है. लिहाजा, मेकेनिकल इंजीनियर नीरज कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए पूर्णिया में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाए जाने को लेकर अपने मुहिम में लोगों को जोड़ना शुरू किया. बकायदा इसके लिए उन्होंने ट्विटर पर पूर्णिया टाइम्स के नाम से ट्विटर अकाउंट बनाया. धीरे-धीरे इस अभियान में 4 हजार से भी अधिक लोग जुड़ गए. इसमें जिले के डीएम समेत कई बड़े आलाधिकारी और जनप्रतिनिधि शामिल हैं.

purnea
अधर में लटका है निर्माण कार्य

मामले पर एक हुए लोग
हाल में पूर्णिया एयरपोर्ट की मांग को लेकर लोगों ने उड्डयन मंत्री के फेसबुक लाइव के दौरान इस मांग को जोर-शोर से उठाया था. इसके बाद नीरज ने एक रणनीति बनाई जिसके तहत रविवार का दिन तय किया गया. इस दिन लोगों ने ट्विटर पर एकजुट होकर पूर्णिया एयरपोर्ट के लिए आवाज उठाई.

ईटीवी भारत संवाददाता आकाश कुमार की रिपोर्ट

7 जिले के करोड़ो लोगों को मिलेगी सहूलियत
मुहिम से जुड़े सदस्य सुशांत कुशवाहा कहते हैं कि राजधानी पटना से सीमांचल और कोसी की दूरी 300 किलोमीटर से भी अधिक हो जाती है. ऐसे में अतिआवश्यक कार्यों पर सीमांचल कोसी के 7 जिलों के करोड़ों की आबादी को कोसी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वहीं इसकी शुरुआत के बाद सीमांचल और कोसी के लोंगों को हवाई सफर के लिए पटना या बागडोगरा जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. साथ ही समय और रुपयों की भी बचत होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.