ETV Bharat / state

भोपाल में अर्जुन सिंह की प्रतिमा लगाने को लेकर विवाद, पूर्णिया में लोगों ने किया प्रदर्शन

author img

By

Published : Dec 3, 2019, 11:53 AM IST

हिंदुस्तान रिपब्लिकन आर्मी के राष्ट्रीय सलाहकार गंधर्व आनंद ने कहा कि भोपाल में हुई घृणित प्रकरण को लकेर दिल्ली के जंतर-मंतर से लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन जारी है. अगर सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया तो आगे उग्र आंदोलन किया जाएगा.

purnea
हिंदुस्तान रिपब्लिकन आर्मी के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

पूर्णिया: भोपाल में शहीद चंद्रशेखर आजाद की मूर्ति हटाकर पूर्व सीएम अर्जुन सिंह की प्रतिमा लगाने को लेकर जिले में हिंदुस्तान रिपब्लिकन आर्मी के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. माता स्थान चौक स्थित शहीद ध्रुव कुताए गोलंबर पर प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि अगर आज के देशव्यापी प्रदर्शन के बाद भी भोपाल सरकार नहीं जागती है तो उग्र आंदोलन होगा.

purnea
हिंदुस्तान रिपब्लिकन आर्मी के राष्ट्रीय सलाहकार गंधर्व आनंद

गौरतलब है कि मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में ट्रैफिक समस्या का हवाला देकर 3 साल पहले शहीद चंद्रशेखर आजाद की मूर्ति हटाकर एक कोने में स्थापित की गई थी. इसके बाद सरकार ने कांग्रेस के चाणक्य कहे जाने वाले पूर्व सीएम व केंद्रीय मंत्री अर्जुन सिंह की प्रतिमा उनकी जयंती के अवसर पर वहां लगा दी, जहां ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रहने का हवाला देकर शहीद चंद्रशेखर आजाद की मूर्ति हटाई गई थी.

बयान देते हिंदुस्तान रिपब्लिकन आर्मी के सदस्य

भोपाल सरकार के खिलाफ प्रदर्शन
इसी के बाद से भोपाल से निकली प्रदर्शन की चिंगारी देश के कोने-कोने में फैल गई. हिंदुस्तान रिपब्लिकन आर्मी के राष्ट्रीय सलाहकार गंधर्व आनंद ने कहा कि भोपाल में हुई इस घृणित प्रकरण को लकेर दिल्ली के जंतर-मंतर से लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन जारी है. इस आंदोलन में अब खुद शहीद भगत सिंह का परिवार उतर आया है. चंद्रशेखर आजाद के परपौत्र अमित आजाद के भूख हड़ताल के साथ देश भर में प्रदर्शन किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- बिहार : पिता कोर्ट में थे चपरासी, अब बिटिया बनी जज

उग्र आंदोलन करने की चेतावनी
हिरिप के मीडिया प्रमुख सागर कुमार झा ने कहा कि जिस प्रकार शहीद चंद्रशेखर आजाद का अपमान किया गया है यह कतई माफी के काबिल नहीं है. देश की आजादी के लिए जिन्होंने हंसते हुए अपने प्राणों की आहुति दे दी उनकी प्रतिमा हटाकर उनका अपमान किया गया है. ये देश की सभ्यता, संस्कृति और इतिहास के साथ खिलवाड़ है. अगर सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया तो आगे उग्र आंदोलन किया जाएगा.

Intro:भोपाल में शहीद चंद्रशेखर आजाद की मूर्ति हटाकर पूर्व सीएम अर्जुन सिंह की प्रतिमा लगाने को लेकर आज जिले के बुजुर्ग समाज व हिंदुस्तान रिपब्लिकन आर्मी के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। इस बाबत माता स्थान चौक स्थित शहीद ध्रुव कुताए गोलंबर पर प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि अगर आज के देशव्यापी प्रदर्शन के बाद भी भोपाल सरकार नहीं जागती। तो आंदोलन की आग में झुलसने के लिए सरकार तैयार रहे।




Body:गौरतलब हो मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में ट्रैफिक समस्या में आ रही परेशानी का हवाला देकर आज से 3 साल पहले शहीद चंद्रशेखर आजाद की मूर्ति हटा दी गयी थी। और चंद्रशेखर आजाद की मूर्ति एक कोने में स्थापित की गई थी। मगर अब तक शांत ये आग तब फैली जब कांग्रेस के चाणक्य कहे जाने वाले पूर्व सीएम व केंद्रीय मंत्री अर्जुन सिंह की प्रतिमा उनकी जयंती के अवसर पर राज्य सरकार ने वहीं लगा दी। जहां ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रहने का हवाला देकर शहीद चंद्रशेखर आजाद की मूर्ति हटाई गई थी।


इसी के बाद से भोपाल से निकली प्रदर्शन की चिंगारी देश के कोने-कोने में फैल गई। हिंदुस्तान रिपब्लिकन आर्मी के राष्ट्रीय सलाहकार गंधर्व आनंद ने कहा कि भोपाल में हुई इस घृणित प्रकरण का प्रदर्शन करते हुए दिल्ली के जंतर-मंतर से लेकर भोपाल समेत देशभर में विरोध प्रदर्शन का दौर जारी है। इस आंदोलन में अब खुद शहीद भगत सिंह का परिवार उतर आया है। लोकसभा स्पीकर से मुलाकात के बाद हिंदुस्तान रिपब्लिकन आर्मी पार्टी के सभी सदस्य राज्य भर की दूसरे सामाजिक संगठनों के साथ प्रदर्शन का दौर जारी है। चंद्रशेखर आजाद के परपौत्र अमित आजाद के भूख हड़ताल के साथ देश भर में प्रदर्शन किया जा रहा है। जिसकी गूंज जिले में भी सुनाई दे रही है।


इस बाबत हिरिप के मीडिया प्रमुख सागर कुमार झा ने भोपाल सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि जिस प्रकार शहीद चंद्रशेखर आजाद का अपमान किया गया है यह कतई माफी के काबिल नहीं है। देश की आजादी के लिए जिसने हंसते हुए अपने प्राणों की आहुति दे दी। प्रतिमा हटाकर उनका अपमान किया जाना। देश की सभ्यता संस्कृति और इतिहास के साथ खिलवाड़ है। जिसे लेकर वरोध प्रदर्शन जारी है। सरकार इन सब के बावजूद नहीं चेतती तो आंदोलन की आग में झुलसने को तैयार रहे।





Conclusion:बाईट- हिंदुस्तान रिपब्लिकन आर्मी के राष्ट्रीय सलाहकार गंधर्व आनंद , ग्रीन शर्ट।
बाईट- मीडिया प्रमुख सागर कुमार झा।

कल से भेज रहा हूं फेल हो जा रहा है पावर डायरेक्टर की फ़ाइल चेक कर लेंगे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.