ETV Bharat / state

बिहार महासमर 2020ः फुट गईल लालेटन, बह गईल तेल- राजनाथ सिंह

author img

By

Published : Nov 4, 2020, 8:36 PM IST

Updated : Nov 13, 2020, 7:44 AM IST

पूर्णिया के 7 विधानसभा क्षेत्र में 7 नवंबर को मतदान होगा. पहले चरण का चुनाव 28 अक्टूबर को 16 जिलों के 71 सीटों और दूसरे चरण का चुनाव 3 नवंबर को17 जिलों के 94 सीटों पर संपन्न हो चुका है. वहीं, तीसरे चरण का चुनाव 7 नवंबर को 15 जिलों के 78 सीटों पर होने वाला है.

purnea
purnea

पूर्णियाः बिहार में तीसरे चरण का मतदान 7 नवंबर को होने वाला है. इसे लेकर सभी दल के नेता जोर शोर से प्रचार में जुट गए हैं. जिले के धमदाहा विधानसभा क्षेत्र में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बुधवार को एनडीए प्रत्याशी लेसी सिंह के लिए जनसभा करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी व सीएम नीतीश कुमार की उपलब्धियां गिनाते हुए एनडीए को भारी मतों से जीताने की अपील की.

purnea
राजनाथ सिंह के चुनावी सभा में मौजूद लोग

बिहार को चाहिए बेदाग सीएम
महागठबंधन पर हमला बोलते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि अब लालटेन फुट चुका है और तेल बह चुका है. बिहार एनडीए के विकास की एलईडी से जगमगा रहा है. बिहार को चारा की चोरी करने वाला सीएम नहीं बल्कि नीतीश कुमार जैसा स्वच्छ और बेदाग सीएम चाहिए.

मंच से हुंकार भरते हुए केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भाजपा व जदयू की जोड़ी सचिन-सहवाग जैसी है. बिहार में भाजपा और जदयू की जोड़ी ने महागठबंधन को चुनावों से ठीक पहले ही पस्त कर दिया है. दो चरणों मे एनडीए को दो तिहाई से अधिक सीटे मिली हैं. ऐसे में अब सीमांचल और कोसी के साथ का इंतजार है.

देखें रिपोर्ट

5वीं बार लेसी सिंह को जीत दिलाए जनता
राजनाथ सिंह ने कहा कि लेसी सिंह पिछले 4 बार से विधायक रह चुकी हैं. उन्होंने अपने क्षेत्र में विकास का काफी काम किया है. रक्षा मंत्री ने जनता से लेसी सिंह को पांचवी बार भारी मतों से जीत दिलाने की अपील की. उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार ने मिलकर 5 सालों में विकास का पूरा काम किया है. जनता इस बार एनडीए को जीत दिलाएगी.

विकास से जनता है खुश
विधायक लेसी सिंह ने कहा कि इस बार का चुनावी मुद्दा युवाओं और महिलाओं को रोजगार, क्षेत्र में फैक्ट्री व किसानों की समस्याओं का निदान करना है. उन्होंने कहा कि धमदाहा विधानसभा में बिजली पानी स्वास्थ्य की व्यवस्था से जनता काफी खुश है. जिले के 7 विधानसभा क्षेत्रों में 7 नवंबर को मतदान होगा.

जो मजदूर रोजगार के लिए दूसरे राज्यों में जाते थे अब उन्हें दूसरे राज्य में काम के लिए नहीं जाना पड़ेगा. धमदाहा विधानसभा क्षेत्र में बड़ी-बड़ी फैक्ट्रियां लगाई जाएंगी. इससे युवाओं को रोजगार और मजदूरों को पलायन करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.- लेसी सिंह, विधायक

तीन चरण में बिहार चुनाव 2020
बता दें कि बिहार में तीन चरण में चुनाव हो रहे हैं. पहले चरण का चुनाव 28 अक्टूबर को 16 जिलों के 71 सीटों और दूसरे चरण का चुनाव 3 नवंबर को17 जिलों के 94 सीटों पर संपन्न हो चुका है. वहीं, तीसरे चरण का चुनाव 7 नवंबर को 15 जिलों के 78 सीटों पर होने वाला है.

Last Updated : Nov 13, 2020, 7:44 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.