ETV Bharat / state

Purnea Crime: पूर्णिया में 42 किलो 500 ग्राम गांजा बरामद, असम-बंगाल की महिला तस्कर गिरफ्तार

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 30, 2023, 9:25 AM IST

पूर्णिया में दो महिला गांजा तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों तस्करों के पास 42 किलो 500 ग्राम गांजा बरामद किया गया है. गुप्त सूचना के आधार पर मिली जानकारी के पुलिस ने असम-बंगाल की महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

पूर्णिया में गांजा तस्कर गिरफ्तार
पूर्णिया में गांजा तस्कर गिरफ्तार

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में दो महिला गांजा तस्कर को 42 किलो 500 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया है. आरक्षी अधीक्षक आमिर जावेद को गुप्त सूचना मिली कि बंगाल से गांजा का बड़ा खेप दालकोला चेक पोस्ट होते हुए पूर्णिया आ रहा है. इसके बाद उन्होंने ने इस बात की जानकारी बायसी थाना पुलिस को दी. पुलिस ने बाहर चेकिंग के दौरान सिलीगुड़ी से छपरा आ रही बस को रोककर तलाशी ली. जिसमें एक असम और एक सिलीगुड़ी की महिला को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया.

पढ़ें-Purnea Crime News: मछली रखने वाले बॉक्स में 225 किलोग्राम गांजा बरामद, बंगाल से आ रही थे खेप

पूर्णिया में दो महिला गांजा तस्कर गिरफ्तार: पूर्णिया के बायसी थाना क्षेत्र के दालकोला चेक पोस्ट पर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक बस की तलाशी ली गई. जिसके तहत दो महिला गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. इसमें एक महिला असम की है, वहीं दूसरी सिलीगुड़ी बंगाल की है. पकड़ी गई महिला के पास से तलाशी के दौरान चमड़े की बाग में दो पैकेट से 42 किलो 500 ग्राम गांजा बरामद किया गया है.

"गुप्त सूचना मिली थी कि बंगाल के सिलीगुड़ी से छपरा जाने वाली बस में दो महिला गांजा लेकर जा रही है. गांजा की बड़ी खेप महिला तस्कर के द्वारा पूर्णिया लाया जा रहा था. सूचना के आधार पर तलाशी के दौरान पुलिस को या सफलता मिली है और दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया है."- आमिर जावेद, आरक्षी अधीक्षक

गांजा पहुंचाने के लिए दिए जाते हैं 8 हजार रुपये: पकड़ी गई महिला तस्कर ने बताया कि उसे गांजा को एक जगह से दूसरे जगह पहुंचाने के लिए प्रति महिला 8 हजार रुपया मिलता है. वो लोग कूरियर का काम किया करती है. गांजा तस्कर के द्वारा मोबाइल पर दिशा निर्देश दिया जाता है और जहां कर डिलीवरी देने की बात कही जाती है. महिला तस्कर वहां जाकर गांजा को पहुंचती है. पकड़ी गई महिला तस्कर से पुलिस पूछताछ कर रही है. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि असम से गांजा की खेप किस तस्कर के पास पहुंचाने जा रही थी.

"हमें एक जगह से दूसरे जगह गांजा पहुंचाने के लिए प्रति महिला 8 हजार रुपये मिलते हैं. हमारा कूरियर का काम होता है. गांजा तस्कर हमें मोबाइल पर दिशा निर्देश देता है और जहां बताया जाता है हम वहां जाकर डिलीवरी करते हैं."- महिला तस्कर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.