ETV Bharat / state

Purnea News: जमीन विवाद में जमकर चले तलवार एवं लाठी-डंडे, 8 लोग बुरी तरह जख्मी

author img

By

Published : Jun 11, 2023, 5:06 PM IST

पूर्णिया में जमीन विवाद
पूर्णिया में जमीन विवाद

पूर्णिया से बड़ी खबर आ रही है. जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में तलवार एवं लाठी-डंडे चले. इस मामले में दोनों पक्ष के 8 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए हैं. जिनका इलाज पूर्णिया के मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में मरंगा थाना क्षेत्र के पावर ग्रिड गांव में दो पक्ष आपस में लड़ गए. सुबह-सुबह तलवार एवं लाठी-डंडे चलने लगा. देखते ही देखते दोनों पक्ष के 8 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए है. सभी घायलों का इलाज पूर्णिया के मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. घायल दोनों पक्ष एक दूसरे पर जानलेवा हमले का आरोप लगा रहे हैं. इससे इलाके में दहशत का माहौल है. डॉक्टर के मुताबिक फिलहाल सभी लोग खतरे से बाहर हैं.


ये भी पढ़ें: purnea News: पूर्णिया में जमीन विवाद में फायरिंग, 6 लोग बुरी तरह जख्मी


कई वर्षों से जमीन विवाद चल रहा है: घटना की जानकारी देते हुए एक पक्ष के घायल बिपिन बिहारी ने बताया कृष्ण देव यादव के परिवार वालों से पिछले कई वर्षों से जमीन विवाद चल रहा है. मामला न्यायालय में है. आज रविवार को सुबह में कृष्णदेव यादव अपने रिश्तेदार के साथ मारपीट कर रहे थे. उसी समय बिपिन बिहारी रास्ते से गुजर रहा था. बिपिन बिहारी को देखकर कृष्णदेव यादव के परिवार को लगा युवा हमला करने के लिए आ रहा है. जिसके बाद कृष्णदेव यादव के परिवार जख्मी हालत में बिपिन बिहारी पर हमला कर दिया.

पुलिस वाले नहीं कर रहे सहयोग: वहीं दूसरे पक्ष के कृष्ण देव यादव बताया कि बिपिन बिहारी अपने 20 से 25 समर्थकों के साथ उनके पिता पर लाठी-डंडे से जानलेवा हमला किया. उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाया कि स्थानीय थाने की पुलिस बिपिन बिहारी से मिले हुए हैं. वर्षों से चल रहे विवाद को लेकर कई बार मारपीट हो चुकी है. लेकिन उन्हें पुलिस का सहयोग नहीं मिल मिल रहा है. फिलहाल दोनों पक्षों के लोगों का इलाज पूर्णिया के मेडिकल कॉलेज में चल रहा है.

"बिपिन बिहारी अपने 20 से 25 समर्थकों के साथ उनके पिता पर लाठी-डंडे से जानलेवा हमला किया. जिससे उनके पिता बुरी तरह जख्मी हो गए. साथ घर के अन्य सदस्यों पर भी जानलेवा हमला किया गया. इस मामले में घर के 6 लोग बुरी तरह जख्मी हैं. जिसमें महिला भी शामिल है." - कृष्ण देव यादव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.