ETV Bharat / state

Purnea Airport: पूर्णिया एयरपोर्ट के लिए युवा चलाएंगे अभियान, लोगों से सोशल मीडिया पर जुड़ने की अपील

author img

By

Published : Mar 3, 2023, 10:58 PM IST

बिहार पूर्णिया एयरपोर्ट निर्माण की मांग तेज हो गई है. एयरपोर्ट एक्टिविस्ट अविनाश कुमार मिश्रा नेतृत्व में 5 मार्च को अभियान चलाया जाएगा. जिसमें सोशल मीडिया(ट्विटर) पर #PurneaAirport से अभियान चलाया जाएगा, जिसमें लोगों से भाग लेने की अपील की गई है. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

पूर्णियाः बिहार के पूर्णिया एयरपोर्ट की मांग (Demand for purnea airport) को लेकर 5 मार्च को ट्विटर पर हैसटैग अभियान चलाया जाएगा. सुबह 11 बजे से लेकर अपराह्न 3 बजे तक ट्विटर पर #PurneaAirport ट्रेंड करता दिखाई देगा. वर्षों से अधर में अटके पूर्णिया एयरपोर्ट को लेकर चलाए जाने वाले इस हैसटैग अभियान के जरिए न सिर्फ सीमांचल - कोसी के लोग बल्कि देश और विदेशों में रहने वाले वाले बिहारी भी राज्य सरकार और केंद्र सरकार के खिलाफ हल्ला बोलेंगे. आगामी 5 मार्च को होने वाले इस हैसटैग अभियान को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गई है.

यह भी पढ़ेंः Darbhanga Airport : दरभंगा का हवाई टिकट काफी महंगा, संजय झा बोले- कैसे हवाई चप्पल वाले करेंगे सफर

5 मार्च को चलेगा अभियानः इसे लेकर पूर्णिया एयरपोर्ट की मुहिम से जुड़े कई संगठनों, बुद्धिजीवियों, समाजसेवियों और युवाओं की टीम बनाई गई है. हैस्टेग अभियान को किस तरह ट्रेंड में लाना है इस रणनीति पर काम किया जा रहा है. 5 मार्च को ट्विटर पर होने वाले हैस्टेग अभियान में अधिक से अधिक लोग जुड़े इसके लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म से लेकर बैठक और ऑनलाइन जूम मीटिंग की जा रही है. इसमें न सिर्फ पूर्णिया बल्कि सीमांचल और कोसी के अलावा समूचे देश में रहने वाले बिहारियों का समर्थन मिल रहा है. विदेशों में रहने वाले सीमांचल और कोसी के लोग भी 5 मार्च को ट्विटर पर हैस्टैग अभियान से जुड़ेंगे.


एयरपोर्ट निर्माण की मांगः इस दौरान एक ट्विटर डेमो का भी आयोजन किया गया जिसमें आमलोगों को ट्विटर ट्रेंड से संबंधित जानकारी दी गई. इस अवसर पर एयरपोर्ट अभियान से जुड़े पंकज नायक, नंद किशोर सिंह, सौरभ सिंह, रितेश कुमार, सुधांसू जयसवाल, सुमन झा, ग्रीन पूर्णियां के सचिव रविंद्र कुमार साह मौजूद थे. इस दौरान बताया गया कि पूर्णिया एयरपोर्ट की मांग को लेकर अभियान चलाया जाएगा, जिसमें पूर्णिया एयरपोर्ट निर्माण की मांग को रखा जाएगा.

पूर्णिया एयरपोर्ट के लिए लगातार प्रयास चल रहा है. इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए डिजिटल कैंपेन के माध्यम से अभियान चलाने का काम करेंगे. 5 मार्च को दिन के 11 से 3 बजे तक #PurneaAirport अभियान चलाया जाएगा. लोगों से अपील है इस अभियान में भाग लें और ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ें. -अविनाश कुमार मिश्रा, एयरपोर्ट एक्टिविस्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.