ETV Bharat / state

Purnea News: नाबालिग से दुष्कर्म के दो मामलों में आरोपी गिरफ्तार, 48 घंटे के अंदर पुलिस ने की कार्रवाई

author img

By

Published : Feb 16, 2023, 9:26 PM IST

पूर्णिया में दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में दो नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया था. दोनों ही मामले में पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए आरोपियों को गिरफ्तार (Accused arrested in two molestation cases) कर लिया है. एक मामले में नाबालिग के साथ दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर दी गई थी. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

पूर्णियाः बिहार के पूर्णिया में दो दिन के अंदर अलग-अलग जगहों से दो नाबालिगों के साथ दुष्कर्म का मामला (Minor raped in Purnea ) सामने आया है. पहली घटना पूर्णिया के अमौर थाना क्षेत्र के फकीर टोला की है. यहां एक छह वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया. वहीं दूसरी घटना जिले के रूपौली थाना क्षेत्र मेघ रखी की है. यहां नौ वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया था.

ये भी पढ़ेंः पूर्णिया में नाबालिग के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या, 2 आरोपी गिरफ्तार

फकीर टोला में बच्ची की दुष्कर्म के बाद कर दी गई थी हत्या: फकीर टोला की घटना के बाबत पूर्णिया के एसपी आमिर जावेद के निर्देश पर एक टीम गठित कर दुष्कर्म मामले के आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. दुष्कर्म के आरोपी को जेल भेज दिया गया है. पूर्णिया के अमौर थाना क्षेत्र में आरोपी ने दुष्कर्म करने के बाद साक्ष्य मिटाने के लिए छह वर्षीय बच्ची की हत्या कर दी थी. पीड़ित के परिजन ने गांव के ही एक नाबालिग और दो युवकों को आरोपी बनाते हुए दुष्कर्म और हत्या का मामला थाने में मामला दर्ज करवाया था. इसी मामले में पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

नौ साल की बच्ची से दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर 24 घंटे में दिया चार्जशीटः वहीं रुपौली थाना क्षेत्र नौ वर्षीय बच्ची को बहला-फुसलाकर गांव के ही एक युवक ने सुनसान जगह पर ले जाकर गंदी हरकत की थी. इसके बाद बच्ची की स्थिति काफी बिगड़ गई थी. उसे पूर्णिया के मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया था. पीड़ित बच्ची के परिजन ने आरोपी के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया था. पुलिस ने इस मामले की बाबत छापेमारी कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया. पूर्णिया पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए महज 24 घंटे के अंदर ही सभी आरोपियों के विरुद्ध न्यायालय के समक्ष चार्जशीट समर्पित कर दी है. पूर्णिया पुलिस इस मामले में स्पीड ट्रायल चलवा कर आरोपियों सजा दिलवाने की कोशिश कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.