ETV Bharat / state

Patna Crime:मसौढ़ी में अलग-अलग जगहों पर अपराधियों ने दो युवकों को मारी गोली, एक की मौत

author img

By

Published : Aug 1, 2021, 9:59 AM IST

शनिवार को मसौढ़ी में अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं एक अन्य मामले में एक दोस्त ने अपने ही दोस्त को गोली मार दी. दोनों मामले की जांच में पुलिस जुट गई है.

मसौढ़ी में गोली मारकर हत्या
मसौढ़ी में गोली मारकर हत्या

पटना: मसौढ़ी (Masaurhi) के भगवानगंज थाना क्षेत्र के काजीचक (kajichak) और दरियापुर गांव (Dariyapur Village) के बीच हथियार बंद अपराधियों ने बाजार से घर जा रहे एक युवक की गोली मारकर हत्या (Murder) कर दी. युवक की पहचान काजीचक गांव निवासी नरेश यादव के पुत्र बबलू यादव के रूप में हुई है. बबलू की उम्र 30 वर्ष के करीब बताई जा रही है.

ये भी पढ़ें:Madhubani Crime: दुकान में घुसकर स्वर्ण व्यवसायी की गोली मारकर हत्या, मिली थी धमकी

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि युवक बाजार से घर जा रहा था. इसी दौरान घात लगाए अपराधियों ने युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या के बाद हथियार बंद अपराधी मौके से फरार हो गए.

वहीं, एक अन्य घटना में भगवानगंज थाना क्षेत्र के भजोर गांव में साथ बैठे एक दोस्त ने अपने ही दोस्त की गोली मार दी. हालांकि घटना के समय मौके पर दोनों दोस्त ही मौजूद थे, इस वजह से ये कह पाना मुश्किल है कि गोली कैसे चली और गोली चलने की वजह क्या है. गोली लगने के बाद जिस दोस्त ने गोली मारी, उसी ने अपने परिजनों के साथ मिलकर घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया.

गोली मारने वाले दोस्त ने अपने परिवार वालों को ये कह कर अस्पताल से फरार हो गया कि चाहे कितनी भी रकम खर्च हो जाये लेकिन इस युवक को कुछ होना नहीं चाहिए. घटना की सूचना पाकर अस्पताल पहुंचे भगवानगंज थाना अध्यक्ष सतेंद्र कुमार ने कहा कि घटना के कारणों का खुलासा तभी हो सकता है, जब युवक को होश आये या गोली मारने वाला युवक पुलिस के हाथ आये. गोली लगे युवक की स्थिति फिलहाल गंभीर बनी हुई है.

दोनों ही मामले में पुलिस के हाथ फिलहाल खाली है. पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. साथ ही पुलिस मृतक के परिवार से भी अहम जानकारी जुटा रही है ताकि हत्या में शामिल अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके.

ये भी पढ़ें:मुजफ्फरपुर: अपराधियों ने युवक की गोली मारकर की हत्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.