ETV Bharat / state

पटना : LJP कार्यकर्ताओं ने बांटा मास्क, लोगों को कोरोना से सतर्क रहने की दी सलाह

author img

By

Published : Mar 4, 2020, 4:39 PM IST

कोरोना को लेकर सियायी पार्टियों के नेता भी डरे-सहमें हैं. सार्वजनिक कार्यक्रम भी रद्द किए जा रहे हैं. बीजेपी नेताओं ने भी होली मिलन समारोह रद्द कर दिया है. वहीं, लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं. जबकि लोजपा की तरफ से मास्क बांटी जा रही है.

ljp
ljp

पटना: कोरोना वायरस को लेकर देश इन दिनों हाई अलर्ट मोड में है. ऐसे में बुधवार को राजधानी पटना की सड़कों पर युवा लोजपा के कार्यकर्ता उतरे. लोगों के बीच कोरोना वायरस को लेकर सतर्क रहने को लेकर जागरुकता फैलाई. इस दौरान लोजपा कार्यकर्ताओं ने पटना के कारगिल चौक पर मास्क बांटा. वहीं, घर से बाहर रहने के दौरान चेहरे पर मास्क लगाकर रखने की अपील की.

कोरोना से जागरुकता और मास्क वितरण कार्यक्रम लोजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी कृष्ण कुमार कल्लू के नेतृत्व में चला. इस दौरान लोजपा नेता कृष्ण कुमार कल्लू ने बताया कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए लोजपा जनात के बीच जागरुक फैला रहे हैं. वही, पार्टी की तरफ से लोगों के बीच मास्क वितरण किया जा रहा है. जागरुकता अभियान चला कर लोगों को घर से निकलने के समय मास्क पहनने की सलाह दे रहे हैं.

देखें रिपोर्ट

ये भी पढ़ेंः मास्क पहनकर सदन पहुंचे बीजेपी नेता, कहा- इस मुद्दे पर सदन में सरकार से करेंगे सवाल

लोजपा नेता कृष्ण कुमार कल्लू ने बताया कि उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष 'बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट' नाम से यात्रा कर रहे हैं. उसी के तर्ज पर लोजपा की तरफ से यह मुहिम चलायी जा रही है. उन्होंने कहा कि बिहार में सबसे पहले लोजपा की तरफ से मास्क वितरण की जा रही है और लोगों के बीच जाकर जागरूकता फैला रहे हैं. किसी से भी हाथ मिलाने से परहेज करें और भीड़भाड़ वाले इलाकों में चेहरे पर मास्क का प्रयोग करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.