Patna Crime News: अश्लील वीडियो वायरल करने वाला युवक गिरफ्तार, लड़की को देता था धमकी

Patna Crime News: अश्लील वीडियो वायरल करने वाला युवक गिरफ्तार, लड़की को देता था धमकी
Patna News पटना शाहपुर पुलिस ने लड़की के (porn video viral in patna) वीडियो वायरल करने के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने युवक की गिरफ्तारी दुल्हिन बाजार के डाेरवां मठिया गांव से किया है. गिरफ्तार युवक का नाम मणिकांत है. उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पढ़ें पूरी खबर..
पटना : राजधानी पटना में सोशल मीडिया पर एक लड़की का अश्लील वीडियो और फोटो वायरल करने के आरोप में एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. गिरफ्तार युवक की पहचान मणिकांत के रूप में हुई है. गिरफ्तार मणिकांत दुल्हिन बाजार के डाेरवां मठिया गांव निवासी है. पीड़ित लड़की ने थाने में लिखित शिकायत की थी. युवक सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो वायरल करने के लिए धमकी दे रहा है और वीडियो वायरल कर दिया है. आरोपी मणिकांत को दुल्हिन बाजार थाने के डोरवां मठिया गांव से छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़ें : Patna News: सीएम नीतीश के रिश्तेदार के मकान में घुसकर मारपीट, हत्या के इरादे से आए थे बदमाश
वीडियो वायरल करने का देता था धमकी: थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि थाना क्षेत्र के एक लड़की ने लिखित शिकायत की थी एक युवक द्वारा सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो वायरल करने के लिए धमकी दे रहा है और वीडियो वायरल कर दिया है. लड़की के लिखित आवेदन के आधार पर मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोप मणिकांत को दुल्हिन बाजार थाने के डोरवां मठिया गांव से छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया है.
"थाना क्षेत्र के एक लड़की ने लिखित शिकायत की थी कि एक युवक द्वारा सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो वायरल करने के लिए धमकी दे रहा है. आरोपी मणिकांत को दुल्हिन बाजार थाने के डोरवां मठिया गांव से छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया है." -सम्राट दीपक, थानाध्यक्ष
पुलिस के थी तालाश : पटना शाहपुर निवासी एक लड़की ने दुल्हिन बाजार निवासी युवक पर वीडियो वायरल करने को लेकर थाने में मामला दर्ज करायी थी. शिकायत दर्ज होने के बाद आरोपी की तालाश में जुट गई थी पुलिस. रविवार को पुलिस ने तत्वरित करवाई करते हुए आरोपित युवक को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
