ETV Bharat / state

पटना: विवेकानंद के शिकागो में दिए गए भाषण की याद में मनाया गया विश्व बंधुत्व दिवस कार्यक्रम

author img

By

Published : Sep 12, 2019, 7:57 AM IST

इस साल विवेकानंद शिला स्मारक अपनी स्थापना का स्वर्ण जयंती मना रहा है. स्वामी विवेकानंद ने कहा था कि भारतीयों को हिंदू धर्म से बौद्धिकता इस्लाम धर्म से एकता और ईसाई धर्म से सेवा भाव को आत्मसात करने की आवश्यकता है.

विश्व बंधुत्व दिवस कार्यक्रम

पटना: राजधानी के सिन्हा लाइब्रेरी रोड स्थित बीआईए सभागार में विश्व बंधुत्व दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. 11 सितंबर को स्वामी विवेकानंद ने शिकागो में अपना व्याख्यान दिया था. उसी दिवस के याद में ये उत्सव हर साल मनाया जाता है. इस कार्यक्रम में सभ्यताओं की समरसता में भारतीय संस्कृति के योगदान के बारे में बताया गया. कार्यक्रम के मुख्य वक्ता इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन के पूर्व डायरेक्टर केजी सुरेश और मुख्य अतिथि के तौर पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर अजय कुमार ने हिस्सा लिया.

पटना
स्मृति चिन्ह भेंट करने के दौरान

'हिंदू धर्म अहिंसा का पाठ पढ़ाता है'
कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन मंचासीन अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया. सभागार में मौजूद सभी लोगों ने ओंकार की प्रार्थना की. विवेकानंद केंद्र की पटना शाखा ने मंचासीन अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट में दी. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आईएमए के पूर्व अध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने कहा कि हिंदू धर्म अहिंसा का पाठ पढ़ाता है और वसुधैव कुटुंबकम का ज्ञान देता है. हिंदू धर्म में सभी धर्मों को समावेश करने की क्षमता है. उन्होंने कहा कि इस साल विवेकानंद शिला स्मारक अपनी स्थापना का स्वर्ण जयंती मना रहा है. स्वामी विवेकानंद ने कहा था कि भारतीयों को हिंदू धर्म से बौद्धिकता इस्लाम धर्म से एकता और ईसाई धर्म से सेवा भाव को आत्मसात करने की आवश्यकता है.

विश्व बंधुत्व दिवस कार्यक्रम

हर साल होता है कार्यक्रम का आयोजन
विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी शाखा के पटना नगर प्रमुख राहुल राय ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन हर वर्ष किया जाता है. उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने कहा था कि हमारी सभ्यता और संस्कृति पूरी मानव जाति के लिए काम करती है. लेकिन आज उनके विचारों को कोई नहीं अपना रहा है. आज के परिवेश में बुराई सभी जगह फैली हुई है. लोग सिर्फ खुद के बारे में सोच रहे हैं. उस परिस्थिति में हमारी संस्कृति पूरे विश्व को संदेश देना चाहती है कि हम पर्यावरण को लेकर सचेत रहें. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के माध्यम से पूरे विश्व में वसुधैव कुटुंबकम का मंत्र और महत्व फैलाना चाहते हैं.

Intro:राजधानी पटना के सिन्हा लाइब्रेरी रोड स्थित बीआईए सभागार में विश्व बंधुत्व दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. 11 सितंबर को स्वामी विवेकानंद के शिकागो व्याख्यान दिवस की स्मृति में विवेकानंद केंद्र द्वारा यह उत्सव का हर साल आयोजन किया जाता है. कार्यक्रम का मुख्य विषय सभ्यताओं की समरसता में भारतीय संस्कृति का योगदान था. कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के तौर पर इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मास कम्युनिकेशन के पूर्व डायरेक्टर केजी सुरेश और मुख्य अतिथि के तौर पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर अजय कुमार मौजूद रहे.


Body:कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन मंचासीन अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया जिसके बाद सभागार में मौजूद सभी लोगों ने ओंकार की प्रार्थना की. विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी की पटना शाखा द्वारा मंचासीन अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट की गई. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आईएमए के पूर्व अध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने कहा कि हिंदू धर्म अहिंसा का पाठ पढ़ाता है और वसुधैव कुटुंबकम का ज्ञान देता है. हिंदुत्व में सभी धर्मों को समावेश करने की क्षमता है. उन्होंने कहा कि इस साल विवेकानंद शिला स्मारक अपनी स्थापना का स्वर्ण जयंती मना रहा है. उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने कहा था कि भारतीयों को हिंदू धर्म से बौद्धिकता इस्लाम धर्म से एकता और ईसाई धर्म से सेवा भाव को आत्मसात करने की आवश्यकता है.


Conclusion:विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी शाखा के पटना नगर प्रमुख राहुल राय ने बताया कि विवेकानंद केंद्र स्वामी विवेकानंद द्वारा 11 सितंबर को शिकागो में दिए व्याख्यान पर हर साल 11 सितंबर के दिन शिकागो व्याख्यान दिवस उस स्मृति में आयोजित करता है. उन्होंने बताया कि स्वामी विवेकानंद ने कहा था कि हमारी सभ्यता और संस्कृति पूरी मानवता जाति के लिए काम करती है. आज के परिवेश में जिस प्रकार बुराइयां आ गई हैं और लोग सिर्फ खुद के बारे में सोच रहे हैं. उस परिस्थिति में हमारी संस्कृति पूरे विश्व को यह संदेश देना चाहती है कि हम पर्यावरण को लेकर पूरे जगत को लेकर भी सोचें. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के माध्यम से पूरे विश्व में वसुधैव कुटुंबकम का मंत्र और महत्व फैलाना चाहते हैं.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.