ETV Bharat / state

World Environment Day: 'मुझसे बड़ा बाबा कौन है, पाताल भी नाप सकते हैं'... पिता लालू के अंदाज में दिखे तेजप्रताप

author img

By

Published : Jun 5, 2023, 7:00 PM IST

Updated : Jun 5, 2023, 7:45 PM IST

Tej Pratap Yadav attacked bageshwar dham baba
Tej Pratap Yadav attacked bageshwar dham baba

मंत्री तेजप्रताप यादव ने विरोधियों को करारा जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि 'नौवीं फेल बोलते हैं, लेकिन विभाग चला रहे हैं. हमने अपने विभाग को बेहतर किया है. हमसे बड़ा बाबा कौन है, पाताल भी नाप सकते हैं.

वन एवं पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव

पटना: बिहार के वन एवं पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव का एक बयान लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है. विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में तेजप्रताप यादव ने अपने संबोधन में कहा कि जिस दिन मंत्री पद की शपथ ली, उस दिन सपने में देखा कि पेड़ लगा रहा हूं और अगले ही दिन वन एवं पर्यावरण मंत्री का जिम्मा मिल गया.

पढ़ें- Tej Pratap Yadav : 'हम देवरहा बाबा को मानते हैं उसके अलावा किसी आबा, बाबा, टाबा को नहीं जानते'

बोले तेजप्रताप- 'बीजेपी का काम तोड़ना,हमारा बनाना': इस दौरान तेजप्रताप यादव ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार पुल बनाती है और बीजेपी वालों का काम सिर्फ पुल गिराने का रह गया है. हम बनाने का और बीजेपी तोड़ने का काम करती है.

"बहुत सारे बाबा आते हैं लेकिन उनको पता नहीं कि उनसे भी बड़ा बाबा मैं खुद हूं. आकाश से पाताल तक ऐसे बाबा को हम नाप सकते हैं. हमारा काम बनाने का है और बीजेपी के लोगों का काम तोड़ने का है."- तेजप्रताप यादव, वन एवं पर्यावरण मंत्री, बिहार

विश्व पर्यावरण दिवस के कार्यक्रम में बच्चों को अवार्ड: विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सोमवार को पटना के ज्ञान भवन में बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद और पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग से एक एक सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. पर्यावरण दिवस को लेकर के विभिन्न जिलों से पूर्व में जो प्रतियोगिताएं विद्यालय स्तर पर आयोजित किए गए उनके विजेताओं को सम्मानित किया गया.

पिता लालू के अंदाज में दिखे तेजप्रताप: कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर बिहार सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव मौजूद रहे जहां उन्होंने अपने पिता के अंदाज में कार्यक्रम के संबोधन के दौरान छात्र छात्राओं से संवाद स्थापित किया. उन्होंने कहा यह बहुत ही कार्य करने वाला विभाग है और इसके माध्यम से पर्यावरण का ध्यान रखते हुए पृथ्वी को बचाया जाता है.

पुरस्कृत बच्चों को डिज्नीलैंड घूमने का एक पास: तेजप्रताप ने अपने संबोधन के दौरान वन एवं पर्यावरण विभाग के सचिव को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन बच्चों को आज अवार्ड मिला है, उनके लिए उनके ही जिले में 1 दिन के लिए पार्क में एंट्री फ्री रखें. इससे बच्चों में पर्यावरण को बचाने के लिए उत्सुकता आएगी और लोगों में भी जागरूकता फैलाएंगे. पुरस्कृत बच्चों को डिज्नीलैंड घूमने का एक पास दिया गया है, जिसमें 4 लोग मुफ्त में घूम सकते हैं.

एक बार फिर से साइकिल चलाने की अपील: तेजप्रताप यादव ने बच्चों से पर्यावरण बचाने की अपील की और अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने और उन पौधों का ख्याल करने के साथ-साथ खूब साइकिल चलाने की भी अपील की. उन्होंने आगे कहा कि पृथ्वी को बचाना बेहद जरूरी है, क्योंकि जिस प्रकार ग्लोबल वार्मिंग हो रही है, एक समय आएगा जब पूरी धरती जलमग्न हो जाएगी.

"मैं एक धार्मिक व्यक्ति हूं और मेरे गुरु ने कहा है कि जिस प्रकार हम पर्यावरण से खिलवाड़ कर रहे 1 दिन ऐसा आएगा कि यह पूरा धरती जलमग्न होगी. इसके बाद 4 सूर्य को निकलना होगा धरती के पानी को सोखने के लिए. ऐसी नौबत ना आए, इसके लिए जरूरी है कि हम अपने पर्यावरण की रक्षा करें, प्लास्टिक के इस्तेमाल को ना कहें. लोगों को भी पर्यावरण की रक्षा के लिए जागरूक करें."- तेजप्रताप यादव, वन एवं पर्यावरण मंत्री, बिहार

तेजप्रताप के निशाने पर थे बागेश्वर धाम के बाबा: कार्यक्रम में संबोधन के दौरान तेजप्रताप यादव ने एक बार फिर से धीरेंद्र शास्त्री का बिना नाम लिए कहा कि बहुत सारे बाबा आते हैं और चले जाते हैं. लेकिन उनको पता नहीं कि उनसे भी बड़े बाबा वह हैं. तेजप्रताप यादव ने कहा कि वह खुद बहुत बड़े बाबा हैं और आकाश से पाताल तक ऐसे बाबा को वह नाप सकते हैं.

Last Updated :Jun 5, 2023, 7:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.