ETV Bharat / state

सशस्त्र पुलिस बिल को लेकर विपक्ष को क्यों है आपत्ति!

author img

By

Published : Mar 25, 2021, 4:08 PM IST

एक तरफ बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस बिल 2021 दोनों सदनों से पास हो चुका है और सरकार की ओर से ये दावा किया जा रहा है कि इस बिल में कुछ भी ऐसा नहीं है, जिससे आम लोगों को परेशानी होगी. दूसरी तरफ विपक्ष अब भी इस बिल को लेकर सवाल खड़े कर रहा है. आखिर किस बात पर विपक्ष को आपत्ति है. देखिए ये रिपोर्ट.

पटना
पटना

पटना: राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता अनवर हुसैन ने बिहार सरकार की मंशा पर सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा में जो कुछ हुआ वह अकल्पनीय था. आखिर सरकार को इस बात की इतनी जल्दी क्यों थी, कि विपक्ष को बिना भरोसे में लिए और बिना इस बिल पर बहस कराए सरकार इस बिल को पास कराना चाहती थी.

ये भी पढ़ें- RJD का कल बिहार बंद, तेजस्वी ने कहा- 'हम डरने वाले नहीं, लड़ाई चलती रहेगी'

''अगर विपक्ष को आशंकाएं हैं और आपत्ति है, तो सदन में इस पर एक सार्थक बहस जरूर होनी चाहिए थी. लेकिन, इससे ना सिर्फ मुख्यमंत्री बल्कि स्पीकर भी बचते दिखे. वो चाहते थे कि पहले बिल पास हो जाए और उसके बाद इस पर चर्चा हो''- अनवर हुसैन, प्रदेश प्रवक्ता, राजद

विपक्ष को किस बात को लेकर है आपत्ति?

  • बिना वारंट के तलाशी और गिरफ्तारी का अधिकार.
  • सशस्त्र पुलिस बल की कार्रवाई को कोर्ट में भी नहीं किया जा सकता है चैलेंज.
    अनवर हुसैन, प्रदेश प्रवक्ता, राजद
    अनवर हुसैन, प्रदेश प्रवक्ता, राजद

ये भी पढ़ें- पुलिस विधेयक से किसी को डरने की जरूरत नहीं, सिर्फ मिलिट्री की जगह नाम हुआ 'विशेष सशस्त्र': पूर्व DGP

राजद का सरकार पर आरोप
राजद नेता ने विधानसभा में विपक्ष के हंगामे को लेकर कहा कि बाहर ऐसा दर्शाया जा रहा है कि जैसे सारी गलती विपक्ष की थी. हम तो शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन सरकार की ओर से ये साबित करने की कोशिश हो रही है कि हम ने हंगामा किया और सारी गलती हमारी थी.

पुलिस बिल दोनों सदनों से पास
पुलिस बिल दोनों सदनों से पास

तेजस्वी ने सीएम नीतीश पर साधा निशाना
सत्र की समाप्ति पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर गंभीर आरोप लगाए. यहां तक कहा कि सुबह मुख्यमंत्री लोहिया की फोटो पर माल्यार्पण करते रहे और शाम में उन्होंने विधानसभा में विपक्ष के नेताओं के साथ ऐसा व्यवहार किया.

देखिए ये रिपोर्ट

ये भी पढ़ें- RJD और विपक्षियों का विधानसभा में हुड़दंग दुर्भाग्यपूर्ण, पूरे देश में गया गलत मैसेज- शाहनवाज

सीएम नीतीश ने विपक्ष को ठहराया जिम्मेदार
वहीं, दूसरी तरफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूरे मामले के लिए विपक्ष को जिम्मेदार ठहराया और ये पूछा कि आखिर इस व्यवहार का मतलब क्या है. पूरे मामले पर नजर डालें तो बजट सत्र में पुलिस बिल को लेकर जिस तरह से बवाल मचा वह इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया और ये सवाल हमेशा कायम रहेगा कि आखिर गलती किसकी थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.