ETV Bharat / state

Bihar Weather Update: न्यूनतम पारा 6 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़का, बढ़ी कनकनी

author img

By

Published : Dec 19, 2021, 11:40 AM IST

बिहार के तापमान में उतार-चढ़ाव लगातार (Weather Update Of Bihar) जारी है. प्रदेश में सबसे ठंडा जिला कैमूर रहा. यहां का पारा 6 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया है. पढ़ें पूरी खबर...

weather-update-of-bihar
weather-update-of-bihar

पटनाः बिहार में ठंड में लगातार वृद्धि की जा रही है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश का न्यूनतम पारा 6 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया है. वहीं, पछुआ हवाओं के कारण कनकनी बढ़ी है. जगह-जगह लोग अलाह जलाकर राहत ठंड से राहत ले रहे हैं, वहीं हर किसी के बदन पर अब स्वेटर और गर्म कपड़े में दिखने लगे हैं.

इसे भी पढ़ें- ठंड और कोहरे के कारण पटना जंक्शन से गुजरने वाली इन ट्रेनों को किया गया कैंसल

पटना मौसम विज्ञान केन्द्र (Patna Meteorological Center) के मुताबिक प्रदेश में कैमूर सबसे ठंडा जिला रहा. यहां का न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अगले 48 घंटों में न्यूनतम पारे में दो डिग्री तक गिरावट का अनुमान लगाया है. पारे में उतार-चढ़ाव के कारण लोग परेशान हैं.

मौसम के जानकार बताते हैं कि पछुआ हवाओं के प्रवाह में कमी और तेजी का असर सूबे के मौसम पर पड़ रहा है. दिन में आसमान साफ रहने से सूर्य की किरणें सीधे पृथ्वी पर पड़ रही हैं, जिससे धूप में तल्खी रह रही है. जबकि शाम ढलते ही वातावरण में उष्णता की कमी से ठंड बढ़ जा रही है.

इसे भी पढ़ें- बिहार में ठंड का मौसम आते ही बढ़ने लगे सर्दी-बुखार के मामले, बरतें ये सावधानी

अगले दो से तीन दिनों में न्यूनतम तापमान में फिर से कमी आने की संभावना है. यह कमी राज्यभर में होगी. उत्तर-पश्चिमी हवा का प्रवाह बढ़ने और पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी की वजह से पारे में गिरावट आएगी. राजधानी पटना में न्यूनतम तापमान जहां 14.2 डिग्री सेल्सियस रहा वहीं, अधिकतम तापमान 23.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.