ETV Bharat / state

सरकार को पहले ही अलर्ट कर चुका था मौसम विभाग, फिर क्यों नहीं किए गए इंतजाम

author img

By

Published : Jun 18, 2019, 6:02 PM IST

रिपोर्ट में साफ तौर पर कहा गया था कि 13 जून से 20 जून तक सामान्य से काफी अधिक गर्मी पड़ सकती है. रिपोर्ट में हीटवेब (लू) के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई थी.

weather-department-had-alerted-the-bihar-government-1

पटना: बिहार में लू से अब तक सैकड़ों मौतें हो चुकी है. मौसम विभाग की मानें, तो इस तरह के कहर का अनुमान पूर्व में ही किया जा चुका था. मौसम वैज्ञानिक आनंद शंकर का कहना है कि इस संबंध में बिहार सरकार के मुख्य सचिव और मुख्यमंत्री तक को रिपोर्ट भेज दी गई थी.

रिपोर्ट में साफ तौर पर कहा गया था कि 13 जून से 20 जून तक सामान्य से काफी अधिक गर्मी पड़ सकती है. रिपोर्ट में हीटवेब (लू) के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई थी. बावजूद, इसके लू से मौतें होना सरकार की उदासीनता को दर्शाता है कि आखिर सरकार ने लोगों को जागरूक करने और अस्पतालों में बेहतर व्यवस्था के लिए क्यों नहीं सोंचा.

जानकारी देते मौसम वैज्ञानिक

जल्द आएगा मानसून- मौसम विभाग
मौसम विभाग के अनुसार अगले चार से पांच दिनों तक बारिश होने का अनुमान लगाया गया है. लेकिन जिस तरह से मानसून में देर हो रही है. उससे ये कहना मुश्किल है कि राज्य की जनता को कब तक इस गर्मी से राहत मिलेगी.

आखिर क्यों...?
मौसम वैज्ञानिक आनंद शंकर बताते हैं कि बारिश होने की प्रबल संभावना है और मानसून भी जल्द ही आ जायेगा. गौरतलब है कि बिहार में लू और एईएस से हाहाकार मचा हुआ है. बीमारियों की चपेट में आए बिहार की चर्चा देश भर में है. बड़ा सवाल ये उठता है कि जो मुख्यमंत्री कल उच्चस्तरीय बैठक कर कई तरह के निर्देश जारी कर रहे हैं. आखिर मौसम विभाग की चेतावनी देने के बाद भी क्यों सोये हुए थे.

Intro:बिहार में हिट वेब से अब तक सैकड़ों मौतें हो चुकी है। मौसम विभाग की माने तो इस तरह के उपयोग का अनुमान पूर्व में ही किया जा चुका था। मौसम वैज्ञानिक आनंद शंकर बताते हैं की इस संबंध में बिहार सरकार के मुख्य सचिव और मुख्यमंत्री तक को रिपोर्ट भेज दिया गया था।
रिपोर्ट में साफ तौर पर कहा गया था कि 13 जून से 20 जून तक सामान्य से काफी अधिक गर्मी पड़ेगी। रिपोर्ट में हीटवेव के भी बारे में विस्तृत जानकारी दी गई थी।
बावजूद इसके हिट वेब से प्यार में सैकड़ों मौत होने पर बिहार सरकार की गंभीरता को दर्शाती है।


Body:मौसम विभाग के अनुसार अगले चार से पांच दिनों तक बेहतर बारिश होने का अनुमान लगाया गया है। लेकिन जिस तरह से मानसून में देर हो रही है उससे क्या कहना मुश्किल है कि राज्य की जनता को कब तक इस गर्मी से राहत मिलेगी।

मौसम वैज्ञानिक आनंद शंकर बताते हैं कि बारिश होने की प्रबल संभावना है और मानसून भी जल्द ही आ जायेगा।


Conclusion:गौरतलब है कि बिहार में पिटबुल और संक्रमण से आकार मचा हुआ है। जिसकी धमक केंद्र में बैठी सरकार तक पहुंच गई है।
लेकिन बड़ा सवाल ये उठता है कि जो मुख्यमंत्री कल उच्चस्तरीय बैठक कर कई तरह के निर्देश जारी कर रहे हैं। आखिर मौसम विभाग द्वारा चेतावनी देने के बाद भी क्यों सोये हुए थे।
बिहार सरकार के इस तरह के रवैया से साफ जाहिर हो रहा है कि वह आम जनता के प्रति कितनी गंभीर है?
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.