ETV Bharat / state

Bihar Crime News: बेगूसराय और मुजफ्फरपुर में STF की बड़ी कार्रवाई, तीन कुख्यात गिरफ्तार

author img

By

Published : Feb 9, 2023, 3:36 PM IST

बिहार एसटीएफ की टीम को बड़ी सफलता मिली है. एसटीएफ ने बेगूसराय और मुजफ्फरपुर में बड़ी कार्रवाई (STF action in Begusarai and Muzaffarpur) की है. दोनों जिलों से तीन कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. बेगूसराय से दो और मुजफ्फरपुर से एक बदमाश धराए हैं. पढ़ें पूरी खबर..

बिहार के कुख्यात अपराधी गिरफ्ता
बिहार के कुख्यात अपराधी गिरफ्ता

पटनाः बिहार के बेगूसराय और मुजफ्फरपुर में एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई की है. दोनों जिले से तीन बड़े वांछित अपराधियों को एसटीएफ की विशेष टीम ने गिरफ्तार ( wanted criminals arrested in Bihar) किया है. एसटीएफ ने बेगूसराय जिला पुलिस के सहयोग से बेगूसराय के कुख्यात अपराधी अविनाश कुमार उर्फ दूरकाल रामदिरी थाना मटिहानी और आलोक कुमार, पिता राजीव सिंह थाना नाव कोठी, बेगूसराय को मटिहानी थाना क्षेत्र से अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है.

ये भी पढ़ेंः Murder In Begusarai: सो रहे शख्स की गोली मारकर हत्या, सौतेली मां ने लगाया बेटे पर आरोप

देवघर में बेगूसराय के व्यक्ति की दोनों ने कर दी थी हत्याः एसटीएफ से मिल रही जानकारी के अनुसार इनके पास से गिरफ्तारी के वक्त दो देसी पिस्तौल, 11 जिंदा गोली और एक मोटरसाइकिल बरामद हुआ है. इन दोनों अपराधियों का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. दरअसल, इनदोनों अपराधियों ने फरवरी 2022 में रामदीरी मटिहानी, बेगूसराय के रहने वाले गुड्डू सिंह की हत्या देवघर, झारखंड में कर दी थी. इसके बाद से दोनों फरार थे. इसके बाद से दोनों फरार थे. लंबे समय से पुलिस इन दोनों की गिरफ्तारी के प्रयास में लगी थी.


बेगूसराय के दोनों बदमाश झारखंड में भी जाकर करते थे क्राइम: गुड्डू सिंह की हत्या के अलावा अपराधी अविनाश कुमार के खिलाफ 10 से अधिक मामले दर्ज हैं. इसमें बेगूसराय जिले के अलावा झारखंड में भी कई मामले दर्ज हैं. वहीं कुख्यात अपराधी आलोक कुमार के खिलाफ अभी तीन मामले दर्ज हैं. पुलिस इन दोनों को लंबे समय से तलाश कर रही थी. एसटीएफ के सहयोग से दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

मुजफ्फरपुर के सरैया से एक कुख्यात गिरफ्तार: वहीं एसटीएफ की विशेष टीम ने मुजफ्फरपुर जिला से भी एक कुख्यात अवांछित अपराधकर्मी को गिरफ्तार किया है. अपराधी का नाम बिहारी राम, पिता रमेश राम है. वह गोपीनाथपुर थाना जयपुर ऑफिस जिला मुजफ्फरपुर का रहने वाला है. मुजफ्फरपुर के सरैया थाना में उसके खिलाफ मामला दर्ज था. पुलिस ने सरैया थाना क्षेत्र से छापेमारी कर बिहारी राम को गिरफ्तार किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.