ETV Bharat / state

मसौढ़ी: अंतिम दिन कुल 788 मतदाताओं ने दर्ज कराई आपत्ति, निर्वाचन पदाधिकारी ने दिया सुधार का भरोसा

author img

By

Published : Jul 19, 2022, 11:23 AM IST

पटना जिले में मतदाताओं (Voters In Patna) को अपने वोटर लिस्ट को लेकर दावा और आपत्ति के कारण सुधार करने के लिए सोमवार अंतिम दिन था. जिसमें मसौढ़ी अनुमंडल निर्वाचन कार्यालय में कुल 788 मतदाताओं ने अपनी आपत्ति दर्ज कराई है. वहीं इस आपत्ति में लोगों ने बीएलओ को जिम्मेदार ठहराया है. पढ़ें पूरी खबर...

पटना में वोटर लिस्ट सुधार
पटना में वोटर लिस्ट सुधार

पटना: बिहार के पटना में नगर निकाय चुनाव (Municipal elections in Patna) को लेकर तैयारियां जोरों पर है. जिले के मसौढ़ी अनुमंडल कार्यालय स्थित निर्वाचन कार्यालय में नगर निकाय चुनाव को लेकर दावा आपत्ति के अंतिम दिन कुल 788 मतदाताओं ने परिवाद दायर कर आपत्ति दर्ज कराई है. इस आपत्ति में मतदाताओं ने बताया है कि बीएलओ की लापरवाही के कारण वार्ड के मतदाता इधर से उधर हो गये हैं. लोगों ने जल्द से जल्द अपने वार्ड में नाम शिफ्ट कराने का आवेदन दिया है.

ये भी पढ़ें- नगर निकाय चुनाव को लेकर दानापुर नगर परिषद की बैठक, अफरोज आलम बने उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार

अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 30 जुलाई को: राजधानी पटना में नगर निकाय चुनाव को लेकर मतदान होने में अभी देर है. ऐसे में चुनाव के लिये प्रत्याशियों की तरफ से तैयारियां जोरों पर चल रही है. जिला प्रशासन ने कहा है कि अंतिम रुप से मतदाता सूची का प्रकाशन 30 जुलाई को होगी. इसलिए तय दिन के अनुसार दावा आपत्ति के अंतिम दिन कुल 788 मतदाताओं ने अपना परिवाद दायर कर आपत्ति दर्ज कराया है.

निर्वाचन कार्यालय में जुटे लोग: बताया जाता है कि अनुमंडल के सभी वार्ड को नये तरीके से क्षेत्र निर्धारित किया गया है. इस कारण लोगों को परेशानी का सामना कर पड़ रहा है. जिस कारण लोग निर्वाचन कार्यालय में अपने मूल वार्ड में शिफ्ट कराने के लिए आवेदन दिये हैं.

वार्ड शिफ्ट करने का मिला आश्वासन: निर्वाचन पदाधिकारी ने उन सभी मतदाताओं को आश्वासन दिया है कि जांच उपरांत उनके वार्ड में शिफ्ट कर दिया जाएगा. बीएलओ के लापरवाही की वजह से इन दिनों मतदाता परेशान हो रहे थे. कई मतदाताओं का वार्ड दूसरे वार्ड में शिफ्ट हो गया है. हालांकि निर्वाचन पदाधिकारी राजीव कुमार ने सभी लोगों को आश्वासन दिया है कि सभी मतदाताओं का वार्ड शिफ्ट कर दिया जायेगा.

ये भी पढ़ें- नगर निकाय चुनाव की तैयारी में जुटा राज्य निर्वाचन आयोग, मार्च या अप्रैल माह में Election कराने की संभावना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.