ETV Bharat / state

VIP चार नवंबर को मनाएगी स्थापना दिवस, कार्यकर्ता अपने घरों में जलाएंगे 'एक दिया पार्टी के नाम'

author img

By

Published : Nov 3, 2022, 10:17 PM IST

वीआईपी
वीआईपी

विकासशील इंसान पार्टी (VIP) चार नवंबर को अपना (VIP fourth foundation day) चौथा स्थापना दिवस धूमधाम से मनाएगी. इस दौरान पार्टी कार्यालयों और कार्यकर्ता अपने घरों में एक दिया पार्टी के नाम से जलाएंगे.पार्टी की स्थापना दिवस शालीन तरीके से मनाने का काम करें. पढ़ें पूरी खबर..

पटना : विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) चार नवंबर को अपना चौथा स्थापना दिवस धूमधाम से मनाएगी. इस दौरान पार्टी कार्यालयों और कार्यकर्ता अपने घरों में एक दिया पार्टी के नाम से जलाएंगे. वीआईपी के प्रमुख मुकेश सहनी (Vip Supremo Mukesh Sahni ) ने गुरुवार को बताया कि 4 नवंबर को वीआईपी अपना स्थापना दिवस मनाएगी. इस दिन कई स्थानों पर समारोह का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि स्थापना दिवस की शाम पार्टी के सभी कार्यालयों में दीप प्रज्ज्वलित की जाएगी.

ये भी पढ़ें : उपचुनाव में RJD को जिताने के लिए VIP ने बनाया खास प्लान, बोले मुकेश सहनी- BJP को हराना हमारा मकसद

शालीन तरीके से मनाए स्थापना दिवस : वीआईपी सुप्रीमो ने इस मौके पर सभी सम्मानित पदाधिकारीगण, सदस्यगण, पार्टी शुभचिंतकों से अनुरोध किया है कि वे पार्टी कार्यालयों और अपने घरों में 'एक दिया पार्टी के नाम' जलाकर पार्टी की स्थापना दिवस शालीन तरीके से मनाने का काम करें. उन्होंने पार्टी की स्थापना दिवस पर सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को बधाई और शुभकामना भी दी है.

कौन हैं मुकेश सहनी: सन ऑफ मल्लाह के नाम से मशहूर विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी है. बॉलीवुड में करोड़ों रुपए कमा कर मुकेश सहनी ने साल 2013 में राजनीति में कदम रखा. मगर उन्हें असली पहचान साल 2015 में मिली. पैसों के दम पर ही सहनी ने पॉलिटिक्स में एंट्री की. 2015 में बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार करने के बावजूद बीजेपी को हार मिली. इसके बाद सहनी आरजेडी के साथ महागठबंधन में शामिल हुए.

करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं ‘सन ऑफ मल्लाह’ : मुकेश सहनी खुद को ‘सन ऑफ (Son Of Mallah Mukesh Sahni)मल्लाह’ कहते हैं. इसी नाम से उन्‍होंने चुनाव के दौरान अपनी मार्केटिंग भी की. बिहार में करीब 6 फीसद आबादी इस समुदाय की है. जिसमें 10 जातियां हैं, जिन्हें अति पिछड़ी जातियों में शामिल किया गया. महागठबंधन में शामिल होने के लिए सहनी ने 2018 में अपनी पार्टी वीआईपी का गठन किया था. मुकेश सहनी करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं. जानकारी के अनुसार, वो आठवीं पास हैं लेकिन उनके पास करोड़ों रुपए हैं.

ये भी पढ़ें : सन ऑफ मल्लाह मुकेश सहनी का बयान- 'निषादों को एससी-एसटी दर्जा दिलाना लक्ष्य'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.