ETV Bharat / state

आरक्षण मोड में VIP, बोले मुकेश सहनी- SC-ST और अति-पिछड़ों को पार्टी में देंगे 50% रिजर्वेशन

author img

By

Published : Dec 13, 2019, 6:24 PM IST

वीआईपी पार्टी के अध्यक्ष ने इस दौरान सीएम नतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने अब तक राज्य के अति पिछड़ा समाज को सिर्फ ठगने का काम किया है. इसे वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया है.

पटना
वीआईपी

पटना: राजद के बाद अब विकासशील इंसान पार्टी ने भी अपनी पार्टी में आरक्षण लागू करने की घोषणा की है. वीआईपी के अध्यक्ष मुकेश साहनी ने कहा कि पार्टी में एससी-एसटी और अतिपिछड़ों को 50 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा. पार्टी में बूथ कमेटी से लेकर राष्ट्रीय कमेटी तक यह आरक्षण लागू होगा.

मुकेश सहनी ने कहा कि विकासशील इंसान पार्टी में लोकसभा और विधानसभा के साथ सभी चुनावों में आरक्षण के पैमाने लागू होंगे. साथ ही राज्यसभा और विधान परिषद के साथ-साथ पार्टी संगठन के अन्य तमाम पदों पर भी आरक्षण लागू होगा. वहीं, उन्होंने पार्टी में आरक्षण प्रतिशत के बारें बताते हुए कहा कि पार्टी में शेड्यूल्ड कास्ट को 15 फीसदी, शेड्यूल्ड ट्राइब को 2 फीसदी और अति पिछड़ों को 33 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा.

जानकारी देते मुकेश सहनी, अध्यक्ष वीआईपी

राजनीतिक सम्मान के लिए पार्टी ने लिया यह निर्णय
इस मौके पर पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी ने कहा कि वे खुद भी अति पिछड़ा समाज से आते हैं. बिहार में अति पिछड़ों की कुल आबादी करीब 33 फीसदी है. इसलिए अति पिछड़ों के उचित राजनीतिक सम्मान और राजनितिक प्रतिनिधित्व को सुनिश्चित करने के लिए वीआईपी ने यह निर्णय लिया है.

सीएम पर लगाया आरोप
वीआईपी पार्टी के अध्यक्ष ने इस दौरान सीएम नतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने अब तक राज्य के अति पिछड़ा समाज को सिर्फ ठगने का काम किया है. इसे वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया है. उन्होंने अति पिछड़ा समाज के साथ छल कर हमेशा राजनीतिक सम्मान और भागीदारी से दूर रखा है.

Intro:राष्ट्रीय जनता दल के बाद अब विकासशील इंसान पार्टी यानी वीआईपी ने भी अपनी पार्टी में आरक्षण लागू करने की घोषणा की है। वी आई पी के अध्यक्ष मुकेश साहनी ने कहा कि पार्टी में sc-st और अति पिछड़ों को 50% आरक्षण दिया जाएगा।


Body:मुकेश सहनी ने कहा कि विकासशील इंसान पार्टी में बूथ कमेटी से लेकर राष्ट्रीय कमेटी तक यह आरक्षण लागू होगा। इसके साथ ही लोकसभा और विधानसभा के साथ सभी चुनाव में और राज्य सभा तथा विधान परिषद के साथ-साथ पार्टी संगठन के अन्य तमाम पदों पर आरक्षण लागू होगा। इसके तहत शेड्यूल्ड कास्ट को 15% शेड्यूल्ड ट्राइब को 2% और अति पिछड़ों को 33% आरक्षण दिया जाएगा।
मुकेश सहनी ने कहा कि वे खुद भी इतना अति पिछड़ा समाज से आते हैं। बिहार में अति पिछड़ों की कुल आबादी करीब 33 फ़ीसदी है इसलिए अति पिछड़ों के उचित राजनीतिक सम्मान तथा प्रतिनिधित्व को सुनिश्चित करने के लिए वीआईपी ने यह निर्णय लिया है।
मुकेश साहनी ने सीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अब तक सिर्फ बिहार के अति पिछड़ा समाज को ठगने का काम किया है और इसे वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया है। वीआईपी अध्यक्ष ने नीतीश कुमार पर अति पिछड़ा समाज के साथ छल करने का आरोप लगाया और कहा कि उन्होंने हमेशा अति पिछड़ों को राजनीतिक सम्मान और भागीदारी से दूर रखा।


Conclusion:मुकेश सहनी अध्यक्ष विकासशील इंसान पार्टी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.