ETV Bharat / state

Bihar Violence : 'सासाराम और नालंदा में स्थिति नियंत्रण में, हिंसा में एक व्यक्ति की मौत.. दोषी बख्शे नहीं जाएंगे'-DGP

author img

By

Published : Apr 2, 2023, 8:08 PM IST

बिहार के कुछ जिलों में रामनवमी के दौरान तनावपूर्ण माहौल हो गया था. संप्रदायिक तनाव के चलते अमित शाह का सासाराम दौरा भी रद्द कर दिया गया था. इस हिंसा में एक व्यक्ति के मौत की पुष्टि हुई है. मुख्य सचिव और डीजीपी ने हालात को नियंत्रण में करार दिया. उन्होंने कहा कि दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा.

मुख्य सचिव और डीजीपी
मुख्य सचिव और डीजीपी

मुख्य सचिव और डीजीपी की प्रेस कांफ्रेंस.

पटनाः रामनवमी के जुलूस के दौरान सासाराम और बिहार शरीफ में हुई हिंसा को लेकर बिहार के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी और डीजीपी आरएस भट्टी ने रविवार को संयुक्त प्रेस कॉन्फ़्रेंस किया. अधिकारियों ने बताया कि राज्य में हालात को काबू में कर लिया गया है. हिंसा में एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि की है. वहीं सासाराम में धारा 144 को लेकर मुख्य सचिव ने पल्ला झाड़ लिया है. उन्होंने कहा कि यह मुद्दा स्थानीय प्रशासन का है.

इसे भी पढ़ेंः Bihar Politics: अमित शाह के दौरे से पहले सासाराम में धारा 144 की खबर, साजिश थी या फिर कुछ और?

हालात पर काबू पा लिया गयाः आमिर सुबहानी ने कहा कि रामनवमी को लेकर हर साल से ज्यादा प्रशासनिक स्तर पर तैयारी हुई थी. एक हफ्ते पहले कमिशनर, DM, SP, IG और DIG की बैठक हुई थी. दो शहरों को छोड़ सभी स्थानों पर शांतिपूर्ण हालात रहे. सभी प्रशासनिक पुलिस पदाधिकारियों ने बेहतर काम किया. सासाराम बिहारशरीफ में अशांति फैलाने की कोशिश की गई. वरीय पुलिस प्रशासनिक पदाधिकारियों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने जल्द हालात पर काबू पा लिया.

राज्य में शांति भंग करने की कोशिशः बिहार के डीजीपी आरएस भट्टी ने कहा कि विधि व्यवस्था नियंत्रण में. दोनों जगहों पर 109 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. उपद्रवियों की पहचान की जा रही है. उनलोगों की गिरफ्तारी होगी. किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा. डीजीपी ने कहा कि राज्य की शांति को भंग करने की कोशिश की गई. ऐसे और भी लोगो की पहचान कर आगे कार्रवाई की जाएगी. डीजीपी ने कहा कि हिंसा में एक व्यक्ति की मौत हुई है.

इसे भी पढ़ेंः Sasaram Violence : दोनों समुदाय के लोगों ने निकाला सद्भावना मार्च, अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील

वीडियो की छानबीन की जा रहीः सासाराम में ब्लास्ट मामले में उन्होंने कहा कि बम विस्फोट की जांच की गयी. पता चला कि बम फेंका नहीं गया था, या तो वह व्यक्ति बम बना रहा था या फिर उसके पास था. घायल व्यक्ति आपराधिक चरित्र का है. अभी उसका इलाज चल रहा है. उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. रामनवमी के मौके पर चार अतिरिक्त कम्पनी बिहार को मिली थी. उन्होंने कहा कि रामनवमी को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी तरह से की गयी थी. एक-एक वीडियो की छानबीन की जा रही है.

सासाराम में अमित शाह का कार्यक्रम रद्द: सासाराम में हिंसा के बाद धारा 144 के मसले पर मुख्य सचिव ने कहा कि यह मामला स्थानीय स्तर के प्रशासन से जुड़ा है. इसका जवाब वहीं से मिलेगा. बता दें कि सासाराम में धारा 144 लगाने की घोषणा की गयी थी. जिसके बाद भाजपा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का कार्यक्रम रद्द करना पड़ा. इस बीच डीएम ने कहा कि सासाराम में धारा 144 लागू ही नहीं की गयी थी. इसके बाद राजनीतिक बवाल खड़ा हो गया.

"राज्य में विधि व्यवस्था नियंत्रण में. दोनों जगहों (सासाराम और बिहार शरीफ) पर 109 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. उपद्रवियों की पहचान की जा रही है. किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा. राज्य में शांति भंग करने की कोशिश की गई. ऐसे और भी लोगों की पहचान कर आगे कार्रवाई की जाएगी. हिंसा में एक व्यक्ति की मौत हुई है"- आरएस भट्टी, डीजीपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.