ETV Bharat / state

ना मास्क, ना सोशल डिस्टेंसिंग.... कहीं भारी ना पड़ जाये ये लापरवाही

author img

By

Published : Jun 30, 2021, 5:59 PM IST

patna airport
patna airport

पटना एयरपोर्ट (Patna Airport) पर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. लोग बिना मास्क के एयरपोर्ट परिसर में इधर-उधर घूम रहे हैं. जिससे कोरोना संक्रमण बढ़ने का खतरा है.

पटना: कोरोना संक्रमण (Corona Pandemic) काल से ही पटना एयरपोर्ट (Patna Airport) से विमानों का आवागमन हो रहा है. अभी भी 48 जोड़ी उड़ानों का परिचालन हो रहा हैं. बिहार में अनलॉक लागू से एक ओर जहां पटना एयरपोर्ट पर यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, वहीं दूसरी तरफ गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. लोग ना मास्क पहने रहे हैं और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है. यह लापरवाही काफी भारी पड़ सकती है.

ये भी पढ़ें: पटना एयरपोर्ट से राेजाना हजारों मजदूरों का पलायन, कहा- बिहार में नहीं है रोजगार

सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन
पटना एयरपोर्ट के बाहरी परिसर में लगातार यात्रियों और उनके परिजनों की भीड़ बढ़ रही है. लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं. पटना एयरपोर्ट पर सिवान से अपने परिजन को लेने आए राजेश कुमार का कहना है कि जिस तरह की स्थिति पटना एयरपोर्ट पर है, ऐसा नहीं होना चाहिए. लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना चाहिए.

देखें वीडियो

मास्क नहीं लगा रहे लोग
कई लोग ऐसे भी हैं जो बिना मास्क के इधर-उधर घूम रहे हैं. स्थानीय प्रशासन को भी इस ओर ध्यान देना चाहिए. कोलकाता से पटना आए अमित कुमार घोष का कहना है कि पटना एयरपोर्ट पर भीड़ ज्यादा है. लोग लापरवाह नजर आ रहे हैं. कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है और संक्रमण के दौर में लोगों को अभी भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना चाहिए.

ये भी पढ़ें: Patna Airport News: एयरपोर्ट पर लगातार बढ़ रहे यात्री, 48 जोड़ी विमानों का शेड्यूल जारी

नए मरीजों की संख्या में कमी
जो माहौल एयरपोर्ट परिसर में दिख रहा है, उससे लगता है कि लोग अब कोरोना गाइडलाइन की परवाह नहीं कर रहे हैं. सार्वजनिक जगहों पर लोग लापरवाह नजर आ रहे हैं. जो संक्रमण काल में ठीक नहीं है. बता दें कि बिहार में कोरोना (Corona in Bihar) की दूसरी लहर में अब नए मरीजों की संख्या में कमी होने लगी है.

कोरोना संक्रमण के 190 नए मामले
मंगलवार को राज्य में कोरोना संक्रमण (Corona Infection) के 190 नए मामले सामने आए हैं. जबकि पिछले 24 घंटे के दौरान 330 लोग संक्रमण से मुक्त भी हुए. इस दौरान 1 संक्रमित व्यक्ति की मौत हुई है. राज्य में मंगलवार को कुल 1,00,351 सैम्पलों की जांच की गई.

ये भी पढ़ें: Lockdown in Bihar: कोरोना केस में कमी के बाद पटना एयरपोर्ट पर बढ़ रही हवाई यात्रियों की संख्या

रिकवरी रेट 98.42 प्रतिशत
अब तक 7,10,238 मरीज ठीक हुए हैं. फिलहाल राज्य में रिकवरी रेट 98.42 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 1831 तक पहुंच गई है. स्वास्थ्य विभाग के रिपोर्ट के मुताबिक, इस दौरान राज्य में 1 कोरोना संक्रमित की मौत हो गई. राज्य में अब संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 9,584 तक पहुंच गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.