ETV Bharat / state

हरिवंश नारायण सिंह के साथ विपक्षी नेताओं ने किया दुर्व्यवहार, मांगे माफी- विनोद नारायण झा

author img

By

Published : Sep 22, 2020, 9:09 PM IST

राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह के साथ किए व्यवहार को लेकर मंत्री विनोद नारायण झा ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेताओं ने दुर्व्यवहार किया है. ऐसे नेताओं को माफी मांगनी चाहिए.

vinod narayan jha attack on opposition regarding misbehave with harivansh singh
vinod narayan jha attack on opposition regarding misbehave with harivansh singh

पटना: राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह के साथ दुर्व्यवहार का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. एनडीए के नेता आरजेडी और कांग्रेस पर पूरी तरह से हमलावर है. वहीं, बिहार सरकार के मंत्री विनोद नारायण झा ने इसको लेकर कड़े शब्दों में आपत्ति जाहिर की हैं.

दुर्व्यवहार करने वाले मांगे माफी
बता दें कि राज्यसभा के उपसभापति के साथ दुर्व्यवहार का मामला बिहार में चुनावी मुद्दा बनता जा रहा है. बीजेपी और जेडीयू के नेता विपक्ष पर लगातार हमला बोल रहे हैं. बिहार बीजेपी ने भी इसको लेकर कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है. पार्टी की ओर से कहा गया है कि दोषी सांसद को माफी मांगनी चाहिए.

vinod narayan jha attack on opposition regarding misbehave with harivansh singh
विपक्षी नेताओं पर तंज कसते मंत्री विनोद नारायण झा

'हरिवंश प्रसाद सिंह के साथ किया गया दुर्व्यवहार'
बिहार सरकार के लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री विनोद नारायण झा ने कहा कि गांधीवादी विचारधारा के नेता हरिवंश प्रसाद सिंह के साथ दुर्व्यवहार करने वाले नेताओं ने बहुत ही गलत किया है. उन सांसदों को देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए. उन्हें नैतिकता के आधार पर अपने पद से इस्तीफा भी देना चाहिए.

पेश है रिपोर्ट

बिहार में आरेजडी और कांग्रेस चुप क्यों ?
इसके साथ ही मंत्री विनोद नारायण झा ने कहा कि हरिवंश नारायण सिंह ने पहले धरना पर बैठे लोगों को चाय पिलाई और फिर 1 दिन का उपवास रखा है. इससे विपक्ष के नेताओं को सीख लेनी चाहिए. हालांकि विनोद नारायण झा ने तंज कसते हुए कहा कि आरजेडी और कांग्रेस को भी इस मामले में अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.