ETV Bharat / state

bihar politics : विजय सिन्हा बोले- मुद्दे से भटकाने के लिए दिलवाये जाये जा रहे विवादित बयान

author img

By

Published : Jan 20, 2023, 10:10 PM IST

बिहार में बयानबाजी का दौर जारी है. इससे सियासी तापमान चढ़ा हुआ है. शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के बाद जदयू नेता गुलाम रसूल बलियावी ने विवादस्पद बयान दिया है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए विजय सिन्हा (Leader of Opposition Vijay Sinha) ने कहा कि मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिये ही यह सब किया जा रहा है. विजय सिन्हा ने रोजगार और समाधान यात्रा पर भी खुलकर अपनी राय रखी. पढ़िये पूरी खबर.

विजय सिन्हा
विजय सिन्हा

विजय सिन्हा.

पटना: नेता विरोधी दल विजय सिन्हा (Leader of Opposition Vijay Sinha) ने बिहार में रोजगार बांटने के सवाल पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार रोजगार को लेकर केवल धोखा देने का कर रही है. केंद्र सरकार जनता से किए गये वादे को पूरा कर कर रही है, लेकिन राज्य सरकार नियुक्ति नहीं कर रही है. ये सरकार प्रतिनियुक्ति कर रही है. उन्होंने कहा कि महागठबंधन सरकार एनडीए गठबंधन सरकार के समय के काम को ही आगे बढ़ा रही है.

इसे भी पढ़ेंः Ghulam Rasool Controversial Statement: अशोक चौधरी बोले- ऐसे बयानों से पार्टी के नेता को भी होता नुकसान

बयान दिलवाया जा रहाः गुलाम रसूल बलियावी के बयान पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि उनका बयान दूसरे मुद्दे से भटकाने को लेकर के बयान दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस वक्त मुद्दा अपराध और बेरोजगारी का है. इससे लोगों का ध्यान भटकाने के लिए ही ये लोग उत्तेजनात्मक बयान दे रहे हैं. बता दें कि जदयू के पूर्व विधान पार्षद गुलाम रसूल बलियावी ने हजारीबाग में एक सभा दौरान विवादित बयान दिया था. इसको लेकर अब बिहार में सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. राष्ट्रीय जनता दल ने भी बलियावी की भाषा को आतंकी भाषा बताया है. मंत्री अशोक चौधरी ने भी कहा था कि इस तरह के उन्मादी बयान से बचना चाहिए.

'महागठबंधन की सरकार रोजगार को लेकर केवल धोखा देने का कर रही है. केंद्र सरकार जनता से किए गये वादे को पूरा कर कर रही है, लेकिन राज्य सरकार नियुक्ति नहीं कर रही है. ये सरकार प्रतिनियुक्ति कर रही है'- विजय सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष

इसे भी पढ़ेंः Nitish Samadhan Yatra: बीजेपी की डिमांड- 'समाधान यात्रा पर नीतीश श्वेत पत्र जारी कर बताएं उपलब्धि'

नीतीश पर भरोसा नहींः सीएम नीतीश कुमार विरोधी दल को पूरे देश में एकजुट करने का काम कर रहे थे. लेकिन आज उनकी कोई बात ही नहीं सुन रहा है. केसीआर ने भी अपनी रैली में उनको नहीं बुलाया. इन सभी सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि सभी जानते हैं कि नीतीश कुमार पलटूराम हैं. कब अपने पद और कार्य से पलट जाएंगे इसकी कोई गारंटी नहीं है. इसलिए अब सभी दल के लोग उनसे सावधान रहते हैं. कोई उनपर भरोसा नहीं करता है.

पिकनिक मना रहे हैं नीतीशः समाधान यात्रा पर तंज कसते हुए कहा कि सरकार पैसे की बर्बादी कर रही है. नीतीश कुमार के आज समाधान यात्रा को लेकर के कहा कि अपने जिला में समाधान यात्रा कर रहे हैं नालंदा जिले में जो घटना हुई है और नालंदा में जो घोटाला हुआ है उसकी जांच कराई जाए. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार समाधान यात्रा के दौरान पिकनिक मनाने का काम कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.